/financial-express-hindi/media/media_files/Zt8w3SAVD6UvRyxFD17Z.jpg)
देश भर में गुरूवार 23 मई को बुद्ध पुर्णिमा (Buddha Purnima) मनाया जाएगा.
Buddha Purnima bank holiday 2024: देश भर में गुरूवार 23 मई को बुद्ध पुर्णिमा (Buddha Purnima) मनाया जाएगा. इस मौके पर कई राज्यों में गुरूवार को बैंक बंद रहने वाले हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने हॉलिडे लिस्ट में यह जानकारी दी गई है. बुद्ध पुर्णिमा के दिन बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे लेकिन डिजिटल बैंकिंग सर्विस के जरिए लेनदेन की जा सकेगी यानी ऑनलाइन माध्यम से ट्रांजेक्शन जारी रहेगी. आइए जानते हैं कि बुद्ध पुर्णिमा के अवसर पर आपके यहां बैंक खुले रहेंगे या नहीं.
Buddha Purnima: इन राज्यों में गुरूवार को बंद रहेंगे बैंक
बुद्ध पुर्णिमा उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू और श्रीनगर के सभी प्राइवेट और निजी बैंक बंद रहेंगे.
क्या है बुद्ध पूर्णिमा?
दुनिया भर के बौद्धों के लिए बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार काफी अहम है. इस मौके पर छुट्टी होना कई मायनों में अहम है. हर साल वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि को बुद्ध पूर्णिमा मनाया जाता है. इस साल गुरूवार 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाएगी. बुद्ध को मानने वाले लोग बुद्ध पूर्णिमा को बुद्ध के जन्म के रूप मनाते हैं. माना जाता है कि इसी दिन बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. ऐसी मान्यताएं हैं कि बुद्ध का जन्म इसी दिन हुआ था. गौतम बुद्ध, जिन्हें लोग बुद्ध कहके पुकारते हैं वह बौद्ध धर्म के संस्थापक हैं. ज्यादातर लोगों का मानना है कि नेपाल में लुम्बिनी नामक स्थान पर बुद्ध का जन्म, बुद्धगया (Buddhagaya) में ज्ञान और उनकी मृत्यु यानी महापरिनिर्वाण उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 80 वर्ष की आयु में हुई थी.