/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/18/VVOqwi2Z4LQSvAcyqIAt.jpg)
Union Budget: वित वर्ष 2025-26 के लिए 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आम बजट पेश करेंगी. Photograph: (PTI File)
Budget session of Parliament from January 31 to April 4, Union Budget to be presented on February 1:संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 4 अप्रैल तक होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अपना आठवां बजट पेश करेंगी. संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों को इस सत्र के लिए बुलाने की मंजूरी दी है. सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के संबोधन से होगी.
राष्ट्रपति से संबोधन से शुरू होगा संसद का बजट सत्र
एक्स पर किए पोस्ट के जरिए केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जनवरी को सुबह 11 बजे लोकसभा में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. वित वर्ष 2025-26 के लिए 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आम बजट पेश करेंगी.
The Hon'ble President of India Smt Droupadi Murmu ji on the recommendation of the Government of India, has approved summoning both Houses of Parliament for the Budget Session 2025 from 31st January, 2025 to 4th April 2025 (subject to exigencies of parliamentary business).
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) January 17, 2025
-The… pic.twitter.com/pCVXIEexXp
Also read : RBI का सभी बैंकों और NBFCs को निर्देश, FD और बचत खाताधारकों के लिए जानना जरूरी
आगामी बजट सत्र में होनी है इतनी बैठकें
इसके बाद, संसद बजट प्रस्तावों की जांच करने के लिए एक ब्रेक लेगी और फिर 10 मार्च को फिर से मिलेगी, ताकि विभिन्न मंत्रालयों के लिए अनुदान की मांगों पर चर्चा की जा सके और बजट प्रक्रिया को पूरा किया जा सके. यह सत्र 4 अप्रैल को समाप्त होगा. पूरे बजट सत्र में 27 बैठकें होनी है.