/financial-express-hindi/media/media_files/Hb7jY0E3O3sYVQ2y6eTF.jpg)
मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2024) के साथ नए साल में त्योहार की शुरूआत होती है. यह पर्व खगोलीय और एग्रीकल्चरल साइकिल, दोनों के बीच टर्निंग प्वाइंट को चिह्नित करती है.
Happy Makar Sankranti 2024 Wishes: मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2024) के साथ नए साल में त्योहार की शुरूआत होती है. यह पर्व खगोलीय और एग्रीकल्चरल साइकिल, दोनों के बीच टर्निंग प्वाइंट को चिह्नित करती है. मकर संक्रांति के दिन सूर्य उदय के साथ परिवार और दोस्त इस त्योहार को बहुत उत्साह के साथ मनाने के लिए एक साथ आते हैं. मकर संक्रांति पर लोग आसमान में काफी ऊंची पतंग उड़ाते हुए मुंह में पानी भरने वाली मिठाइयों तिल गुड़ और स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेते हैं.
मकर संक्रांति का पर्व भगवान भास्कर यानी सूर्य भगवान के मकर राशि में प्रवेश करने पर मनाया जाता है. इस दिन से सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होने लगते हैं, जिससे ऋतु परिवर्तन शुरू हो जाता है. इस बार यह घटना सोमवार 15 जनवरी को होगी. मान्यता है कि इस दिन अच्छी बातें बोलने और अच्छे कर्म करने से फलदायी और खुशहाल जीवन की प्राप्ति होती है. सूर्य भगवान के मकर राशि में प्रवेश करने से शरद ऋतु धीरे-धीरे समाप्त होती है और बसंत का आगमन होता है. धीरे-धीरे सूरज की किरणें सीधी पढ़ने से मौसम में गर्माहट आती है. इस दिन की गर्माहट आइए अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों, परिजनों और करीबियों के बीच खास अंदाज में फैलाएं और उनके साथ खुशियां बांटें.
Also Read : Makar Sankranti 2024: हर साल क्यों मनाया जाता है मकर संक्रांति? क्या है इसका महत्व
दिल को धड़कन से पहले
दोस्तों को दोस्ती से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
खुशी को गम से पहले
आपको कुछ दिन पहले
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं सबसे पहले!
हैप्पी संक्रांति 2024
/financial-express-hindi/media/media_files/GMFXg3npG6nM0h98h70Y.jpg)
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी ना हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
संक्रांति पर हमारी यही है शुभकामना!
हैप्पी संक्रांति 2024
/financial-express-hindi/media/media_files/eB7qKqQADMp5M3NEGPY4.jpg)
काट ना सके कभी कोई पतंग
टूटे ना कभी डोर विश्वास की
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी।
हैप्पी मकर संक्रांति 2024
/financial-express-hindi/media/media_files/IV1xijY0oQa5ohWbfgSs.jpg)
काटा रे,काटा रे चिल्लाये मौहल्ले वाले
पतंगे मांजा लुटने सभी जोरो से भागे
कभी करते मजाक, कभी करते लड़ाई
फिर जोर जोर से गाते संक्रांति हैं भाई संक्रांति हैं भाई!
Happy Makar Sankranti 2024
/financial-express-hindi/media/media_files/3VGW0zHdohS5ZC6acZwn.jpg)
खुले आसमान में जमीं से बात न करो
जी लो जिंदगी खुशी की आस न करो
हर त्योहार में कम से कम हमें न भूला करो
फोन से न सही मेसेज से ही संक्राति विश किया करो!
Happy Makar Sankranti 2024
/financial-express-hindi/media/media_files/hXUtMJQYgkBu0qLTg6Fi.jpg)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us