/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/22/kSgXaSczGKF7Vk6yrK6C.jpg)
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाए गए. Photograph: (Reuters)
Former RBI governor Shaktikanta Das appointed Principal Secretary-2 to PM Modi: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास (Former RBI governor Shaktikanta Das) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी 2 बनाए गए. उनकी नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दी है. भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने शनिवार को जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में यह जारी दी है. शक्तिकांत दास इससे पहले 6 सालों तक आरबीआई गवर्नर रह चुके हैं. बतौर आरबीआई चीफ शक्तिकांत दास के 6 सालों के कार्यकाल में तीन साल का विस्तार भी शामिल है.
भारत सरकार के पर्सोनेल, पब्लिक ग्रीवांस एंड पेंशन मिनिस्ट्री की ओर से शनिवार को जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आरबीआई के पूर्व चीफ शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी 2 के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी है, जो उनके कार्यभार संभालने की तारीख से लागू होगी. उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ समाप्त होगी या जब तक आगे कोई आदेश नहीं आता, जो भी पहले हो. प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के रूप में पीके मिश्रा 11 सितंबर 2019 से कार्यरत हैं.
Also read : Income Tax Bill 2025: क्लबिंग ऑफ इनकम क्या है और फैमिली इनकम पर अब कैसे लगेगा टैक्स?
2018 में RBI गवर्नर बने थे शक्तिकांत दास
शक्तिकांत दास तमिलनाडु कैडर के 1980 बैच के IAS अधिकारी हैं, जिन्होंने दिसंबर 2018 में RBI गवर्नर के रूप में कार्यभार संभाला था और पिछले साल रिटायर हुए. अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने रिजर्व बैंक को कोविड-19 महामारी के आर्थिक प्रभाव और रूस-यूक्रेन युद्ध के असर जैसे महत्वपूर्ण संकटों से उबरने में मदद की.
NITI आयोग के CEO का कार्यकाल 1 साल के लिए बढ़ा
इसके अलावा, सरकार ने NITI आयोग के CEO बीवीआर सुब्रह्मण्यम (NITI Aayog CEO BVR Subrahmanyam) का कार्यकाल एक साल बढ़ा दिया है, जो 24 फरवरी 2025 से लागू होगा. सुब्रमण्यम, जो 1987 बैच के सेवानिवृत्त IAS अधिकारी हैं, को फरवरी 2023 में NITI आयोग के CEO के रूप में दो साल के लिए नियुक्त किया गया था.