scorecardresearch

Chaitra Navratri 2024: शैल पुत्री की पूजा के साथ चैत्र नवरात्र आज से शुरू, अगले 9 दिन चलेंगे व्रत, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि समेत हर डिटेल

Chaitra Navratri 2024: शक्ति उपासना के महापर्व ‘चैत्र नवरात्र’ की आज से शुरूआत हो चुकी है. चैत्र नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालु माता शैलपुत्री की पूजन के साथ करते हैं. यहां अगले 9 दिन के लिए शुभ मुहूर्त, पूजन विधि के बारे में पढ़ सकते हैं.

Chaitra Navratri 2024: शक्ति उपासना के महापर्व ‘चैत्र नवरात्र’ की आज से शुरूआत हो चुकी है. चैत्र नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालु माता शैलपुत्री की पूजन के साथ करते हैं. यहां अगले 9 दिन के लिए शुभ मुहूर्त, पूजन विधि के बारे में पढ़ सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Chaitra Navratri 2024

Chaitra Navratri 2024 Date: 9 अप्रैल से शुरू होकर 17 अप्रैल पर समाप्त होगा चैत्र नवरात्र. (Image: IE)

Chaitra Navratri Date 2024: शरद ऋतु में हर साल मनाए जाने वाले प्रमुख नौ दिवसीय त्योहार शरद नवरात्र के अलावा देश के कई हिस्सों में वसंत की फसल के ठीक बाद चैत्र के चंद्र महीने में चैत्र नवरात्रि मनाई जाती है. चैत्र नवरात्र जिसे वसंत नवरात्र के नाम से भी जाना जाता है, भारत के अधिकांश हिस्सों में मनाई जाती है, हालांकि इसकी लोकप्रियता उत्तर भारत में अधिक है. इस वर्ष नौ दिवसीय त्योहार चैत्र नवरात्र 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक मनाया जाएगा. 

शक्ति उपासना के महापर्व ‘चैत्र नवरात्र’ (Chaitra Navratri) की आज से शुरूआत हो चुकी है. चैत्र नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालु माता शैलपुत्री की पूजन के साथ करते हैं. 9 अप्रैल से शुरू हुई चैत्र नवरात्र प्रतिपदा में 9 दिनों तक शुभ संयोग रहेंगे, जो खुशहाली लेकर आएंगे. चैत्र नवरात्र पर देशभर के मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और प्रमुख मंदिरों और उनके चौराहों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है.

Advertisment

Also Read : Sensex Journey: सेंसेक्स 1000 से 75000 तक का सफर, 34 साल में 1 लाख को बना दिया 75 लाख

इस बार चैत्र नवरात्र 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक

आज यानी 9 अप्रैल से शुरू चैत्र नवरात्र का समापन 17 अप्रैल को महानवमी के अवसर पर होगा. मां दुर्गा का समर्पित चैत्र नवरात्र के प्रतिपदा से लेकर 9वीं तक व्रत रखे जाएंगे. 17 अप्रैल को महानवमी पर कन्या पूजन के साथ नवरात्र का समापन होगा. 

चैत्र नवरात्र पर अगले 9 दिन चलेंगे व्रत

9 अप्रैल: चैत्र नवरात्र का पहला दिन,  शैलपुत्री की पूजा के साथ नवरात्र स्थापना, बसंत नवरात्र प्रारंभ, घटस्थापना

10 अप्रैल: द्वितीय नवरात्र, सिंजाजा, चेटीचंड, झूलेलाल जयंती, ब्रह्मचारिणी का पूजन

11 अप्रैल: तृतीय नवरात्र, गणगौर पूजन, मेला गणगौर, चन्द्रघण्टा का पूजन

12 अप्रैल: चतुर्थ नवरात्र, मेला बूढ़ी गणगौर, कूष्माण्डा का पूजन

13 अप्रैल: पंचम नवरात्र, श्री-लक्ष्मी पंचमी, स्कंदमाता का पूजन

14 अप्रैल: षष्ठ नवरात्र, यमुना जयंती, कात्यायनी का पूजन

15 अप्रैल: सप्तम नवरात्र, कालरात्रि का पूजन

16 अप्रैल: अष्टम नवरात्र, दुर्गाष्टमी, महाष्टमी, महागौरी का पूजन

17 अप्रैल: नवम नवरात्र, श्री राम नवमी, नवरात्रि पूर्ण, सिद्धिदात्री का पूजन

नौ दिन के बाद अगले दिन गुरूवार 18 अप्रैल को नवरात्र व्रत पारणा व उत्थापन होगा.

चैत्र नवरात्र पर घटस्थापन के दो हैं शुभ मुहूर्त

चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि पर घटस्थापना के बाद ही व्रत आरंभ हुआ. इस साल चैत्र नवरात्र पर घटस्थापन के दो शुभ मुहूर्त हैं. पहला शुभ मुहूर्त-  9 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 11 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 23 मिनट तक रहा. दूसरा मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 57 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा. देश के तमाम हिस्सों में अगले 8 दिनों तक माता रानी अलग-अलग पोशाक में नजर आने वाली हैं.

Navratri Festival