scorecardresearch

Chhaava Collection: छावा होगी 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर! 3 दिन में कमाए 120 करोड़, 90% बजट रिकवर

Chhaava Box Office Collection : विक्की कौशल की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेर रही है. 33.1 करोड़ के साथ ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने 3 दिन में 120 करोड़ की कमाई कर ली है.

Chhaava Box Office Collection : विक्की कौशल की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेर रही है. 33.1 करोड़ के साथ ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने 3 दिन में 120 करोड़ की कमाई कर ली है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Chhaava Box Office Collection, Chhaava Box Office, Chhaava Collection, Vicky Kaushal Chhaava Box Office, Vicky Kaushal Chhaava Collection

फिल्म छावा ने रिलीज के पहले 3 दिन में अपने कुल बजट का 90 फीसदी हिस्सा रिकवर कर लिया है. Photograph: (VickyKaushal/Insta)

Chhaava Box Office Collection Day 3: विक्की कौशल की फिल्म छावा (Chhaava) बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेर रही है. रिलीज के पहले दिन साल की सबसे बड़ी ओपनिंग देने के बाद फिल्म ने अपने पहले रविवार को रिकॉर्ड कलेक्शन किया है. तीसरे दिन छावा की कमाई 50 करोड़ के करीब पहुंच गई है. फिल्म ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक रविवार को फिल्म का नेट कलेक्शन 48.5 करोड़ रहा. इसी के साथ देश के भीतर फिल्म छावा की कुल कमाई 121 करोड़ हो गई है.

छावा बनेगी 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म छावा पहले दिन से शानदार कमाई कर रही है. रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 33.1 करोड़ कमाए थे. दूसरे दिन इसकी कमाई बढ़कर 39.3 करोड़ और तीसरे दिन 48.5 करोड़ रही. इसी तरह कलेक्शन का सिलसिला जारी रहा तो विक्की कौशल की लेटेस्ट फिल्म 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर बन सकती है.

Advertisment

Also read : FASTag New Rules: फास्टैग से जुड़े ये नियम आज से बदले, नुकसान से बचना है तो समझ लें इनका मतलब

फिल्म बजट का 90% हिस्सा रिकवर

फिल्म 'छावा' का बजट 130 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है. सिनेमाघरों में रिलीज के बाद यह फिल्म पहले तीन दिनों में ही 120 करोड़ की कमाई कर ली है. यानी फिल्म ने अपने बजट का 90 फीसदी से अधिक हिस्सा सिनेमाघरों में रिलीज के पहले तीन दिनों में ही रिकवर लिया है. 33.1 करोड़ के साथ ओपनिंग करने वाली फिल्म छावा आज मंडे टेस्ट है. देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म बीते दिनों की तरह अपने कलेक्शन को बरकरार रख पाती है या नहीं.

Also read : IPL 2025 Schedule: आईपीएल का शेड्यूल जारी, 22 मार्च को पहला मैच, 25 मई को फाइनल, फुल लिस्ट

फिल्म में हैं ये कलाकार

इस फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), आशुतोष राणा (Ashutosh Rana), दिव्या दत्ता (Divya Dutta), विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh), डायना पेंटी (Diana Penty)और संतोष जुवेकर (Santosh Juvekar) जैसे कलाकार हैं. ये फिल्म लक्ष्मण उटेकर (Laxman Utekar) के  डायरेक्शन में बनी है. फिल्म को दिनेश विजन  (Dinesh Vijan) ने प्रोड्यूस किया है. प्रोडक्शन मैडॉक फिल्म्स (Maddock Films) के बैनर तले की गई है.

Box Office Box Offce Collection Vicky Kaushal Box Office Collections