scorecardresearch

FASTag New Rules: फास्टैग से जुड़े ये नियम आज से बदले, नुकसान से बचना है तो समझ लें इनका मतलब

FASTag Rules: सरकार ने फास्टैग से जुड़े नियमों में कुछ अहम बदलाव किए हैं. नए नियम आज से पूरे देश में लागू हो चुका है. इन बदलावों को अच्छी तरह से समझ लें वरना भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

FASTag Rules: सरकार ने फास्टैग से जुड़े नियमों में कुछ अहम बदलाव किए हैं. नए नियम आज से पूरे देश में लागू हो चुका है. इन बदलावों को अच्छी तरह से समझ लें वरना भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Fastag KYC Mandetory

FASTag Rules: नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MRTH) ने फास्टैग (Fastag) से जुड़े नियमों में कुछ अहम बदलाव किए हैं, जो आज से लागू हो रहे हैं.

New FASTag Rules: फास्टैग से जुड़े नए नियम आज से पूरे देश में लागू हो गए हैं. वाहन मालिकों को टोल भरने का काम आसानी से हो सके और विवाद कम हों इसके लिए सरकार ने ट्रांजेक्शन और चार्जबैक (chargeback) के लिए कुछ बदलाव किए हैं. ये बदलाव आज यानी सोमवार 17 फरवरी 2025 से आज से लागू हो गए हैं. इन बदलावों को अच्छी तरह से समझ लें वरना भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

Also read : Gold Return : 25 साल में 19 गुना से अधिक बढ़ी सोने की वैल्‍यू, भारत और अमेरिकी शेयर बाजारों से अधिक दिया रिटर्न, अब आगे क्‍या

फास्टैग से जुड़े ये नए नियम आज से लागू

पेमेंट में देरी पर जुर्माना

Advertisment

अगर आपके टोल का भुगतान टोल पार करने के 15 मिनट बाद होता है, तो आपको अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है.

चार्जबैक प्रोसेस और कूलिंग पीरियड

नए नियमों के अनुसार, बैंक ब्लैक लिस्टेड या कम बैलेंस वाले फास्टैग के गलत पैसे कटने पर 15 दिन बाद ही चार्जबैक के लिए कह सकते हैं. अगर आप 15 दिन से पहले चार्जबैक के लिए कहते हैं, तो वह अपने आप रद्द हो जाएगा.

बंद या ब्लैक लिस्ट टैग से नहीं होगा ट्रांजेक्शन

अगर आपका फास्टैग ब्लैक लिस्ट है, उसमें कम बैलेंस है, या वह 60 मिनट से अधिक समय से बंद है, तो टोल प्लाजा पार करने पर ट्रांजेक्शन नहीं होगा.

Also read : Gold Return : 25 साल में 19 गुना से अधिक बढ़ी सोने की वैल्‍यू, भारत और अमेरिकी शेयर बाजारों से अधिक दिया रिटर्न, अब आगे क्‍या

आपको क्या करना चाहिए

  • यात्रा करने से पहले अपने फास्टैग वॉलेट में पर्याप्त बैलेंस रखें.
  • लेन-देन के समय पर ध्यान रखें कि कहीं देरी तो नहीं हो रही है.
  • अगर गलत पैसे कटते हैं, तो शिकायत करने से पहले 15 दिन तक इंतजार करें.
  • अपने फास्टैग की स्थिति के बारे में जानकारी रखें ताकि बंद होने की वजह से ट्रांजेक्शन कैंसिल न हो.

Also read : Low Risk Investment : आर्बिट्राज फंड दिला सकते हैं लो रिस्क में FD जैसा रिटर्न, बाजार के उथल पुथल में बेहतर विकल्प

इन बातों का रखें ध्यान

  • 15 मिनट के बाद होने वाले ट्रांजेक्शन में देरी हो सकती है और एक्स्ट्रा चार्ज भरने पड़ सकते हैं.
  • ऐसे मामलों में चार्जबैक 15 दिन के बाद ही किया जा सकता है.
  • टोल पार करने से पहले 60 मिनट से अधिक समय तक बंद रहने वाले फास्टैग अपने आप कैंसिल हो सकते हैं.
  • ये बदलाव आज से लागू हो रहे हैं.
NPCI Government Of India