/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/05/c716YMNdkJnu0TUR8xOv.jpg)
Bank Holidays in November 2024: वीकेंड को छोड़कर इस महीने 7 और 8 नवंबर को आपके राज्य में बैंक बंद रहेंगे या नहीं यहां डिटेल चेक कर सकते हैं. (Image: X)
Chhath Puja 2024 bank holiday: छठ महापर्व की शुरुआत आज नहाय-खाय के साथ हो गई है और यह पर्व अगले तीन दिनों तक देश के विभिन्न हिस्सों, खासकर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश यानी पूर्वांचल में मनाया जाएगा. आज से शुरू हुए इस पर्व की धूम नेपाल के कुछ हिस्सों में भी नजर आएगी. भगवान सूर्य और छठी मैया को समर्पित यह महापर्व चार दिनों का है. छठ महापर्व भारत ही नहीं, बल्कि देश-विदेश में भी लोग मनाते हैं.
छठ महापर्व के मौके पर कुछ राज्यों में, बैंक 7 नवंबर से 10 नवंबर 2024 तक चार लगातार दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं. जिसमें महीने के दूसरे शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छु्ट्टी भी शामिल है. वीकेंड को छोड़कर इस महीने 7 और 8 नवंबर को आपके राज्य में बैंक बंद रहेंगे या नहीं यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.
7 और 8 नवंबर को क्या आपके यहां बैंक रहेंगे बंद?
7 नवंबर को इन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद
छठ पूजा की शाम का अर्घ्य: बिहार, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे.
8 नवंबर को इन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद
छठ पूजा (सुबह का अर्घ्य) और वांगला महोत्सव: बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
9 और 10 नवंबर को कहां बैंक रहेंगे बंद
इस महीने 9 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार पड़ रहा है. जिसकी वजह से देशभर के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे. अगले दिन यानी रविवार 10 नवंबर साप्ताहिक छुट्टी का दिन है. इस दिन भी देशभर के सभी बैंकों में कामकाज ठप होंगे.
इसी के साथ नवंबर में और किस-किस दिन बैंकों में कामकाज ठप रहने वाले हैं यहां पूरे महीने के लिए बैंक हॉलिड की लिस्ट भी चेक कर सकते हैं.
- 7 नवंबर (गुरुवार): छठ पर्व (शाम का अर्घ्य) के मौके पर कुछ राज्यों जैसे बंगाल, बिहार और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे.
- 8 नवंबर (शुक्रवार): बिहार, झारखंड और मेघालय में छठ पर्व (सुबह का अर्घ्य)/वांगला महोत्सव के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 15 नवंबर (शुक्रवार): गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा/रहास पूर्णिमा के मौके पर मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हैदराबाद-तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
वीकेंड के चलते इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
- 9 नवंबर (शनिवार): दूसरा शनिवार.
- 10 नवंबर (रविवार): रविवार.
- 17 नवंबर (रविवार): रविवार.
- 23 नवंबर (शनिवार): मेघालय में सिंग कुट्सनेम के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. यह चौथा शनिवार भी है.
- 24 नवंबर (रविवार): रविवार.
- 18 नवंबर (सोमवार): कर्नाटक में कनकदासा जयंती के अवसर पर सभी बैंक बंद रहेंगे.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us