scorecardresearch

Chhath Puja: दुर्गा पूजा के बाद अब छठ पूजा UNESCO धरोहर लिस्ट में होगी शामिल, बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी का ऐलान

Chhath Puja to Join UNESCO Heritage List : प्रधानमंत्री ने कहा कि छठ पूजा सूर्य देव को समर्पित है, इसमें हम डूबते सूर्य को अर्ध्य देते हैं और उनकी आराधना करते हैं. यह पर्व सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में मनाया जाता है.

Chhath Puja to Join UNESCO Heritage List : प्रधानमंत्री ने कहा कि छठ पूजा सूर्य देव को समर्पित है, इसमें हम डूबते सूर्य को अर्ध्य देते हैं और उनकी आराधना करते हैं. यह पर्व सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में मनाया जाता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Chhath Puja

Chhath 2025: छठ पूजा को आज एक ग्लोबल फेस्टिवल के रूप में देखा जा रहा है. (Screenshot: X/@Narendramodi)

Chhath Puja to Join UNESCO Intangible Cultural Heritage List After Durga Puja: दुर्गा पूजा के बाद अब सरकार छठ पूजा को यूनेस्को की धरोहर लिस्ट में शामिल करने की तैयारी कर रही है. आगामी बिहार चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह जानकारी दी. मन की बात कार्यक्रम की 126वीं कड़ी में उन्होंने कहा कि भारत के पर्व और त्योहार हमारी संस्कृति को जीवंत बनाए रखते हैं. उन्होंने विशेष रूप से छठ पूजा का जिक्र करते हुए इसे एक पावन और विशेष महापर्व बताया, जो दीवाली के बाद मनाया जाता है.

UNESCO धरोहर लिस्ट में जल्द शामिल होगी छठ पूजा?

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया कि भारत सरकार छठ पूजा को यूनेस्को की इंटैनजिबल कल्चरल हेरीटिज़ लिस्ट (UNESCO's Intangible Cultural Heritage List) यानी सांस्कृतिक धरोहर लिस्ट में शामिल कराने का प्रयास कर रही है.

Advertisment

उनका कहना था कि जब यह पर्व UNESCO की सूची में शामिल होगा, तो दुनिया के कोने-कोने में लोग इसकी भव्यता और दिव्यता का अनुभव कर पाएंगे.

Also read : Asia Cup 2025: एशिया कप जीतकर भी टीम इंडिया ने क्यों ट्राफी लेने से किया इनकार, टूर्नामेंट खत्म क्या हुआ?

प्रधानमंत्री ने यह भी उदाहरण दिया कि कोलकाता की दुर्गा पूजा भी भारत सरकार के प्रयासों से UNESCO की इस सूची का हिस्सा बनी है. उन्होंने कहा,"हम अपने सांस्कृतिक आयोजनों को ऐसे ही वैश्विक पहचान दिलाएंगे, ताकि दुनिया भी उनके बारे में जाने, समझे और उनमें शामिल होने के लिए आगे आए." इस घोषणा से छठ पूजा को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिलने की उम्मीद बढ़ गई है और भारत की सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर और मजबूती मिलेगी.

छठ पूजा सूर्य देव को समर्पित है, इसमें श्रद्धालु डूबते सूरज को अर्ध्य देते हैं और उनकी आराधना करते हैं. यह पर्व केवल भारत के अलग-अलग हिस्सों में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में मनाया जाता है और आज इसे एक ग्लोबल फेस्टिवल के रूप में देखा जा रहा है.

Mann Ki Baat Narendra Modi