/financial-express-hindi/media/media_files/iy0BbULBO7h3V3FWsDXM.jpg)
CG Ministers Oath : 9 नए मंत्रियों को शपथ दिलाए जाने के साथ ही राज्य सरकार में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मिलाकर कुल 12 मंत्री हो गए हैं. (Photo : ANI)
Chhattisgarh cabinet expansion, 9 BJP MLAs sworn in as ministers: छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार में शुक्रवार को 9 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. सभी नए मंत्रियों को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने राजभवन में हुए समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. राजधानी रायपुर में हुए 9 मंत्रियों के शपथ ग्रहण के साथ ही छत्तीसगढ़ की नई सरकार में अब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chhattisgarh CM) को मिलाकर कुल 12 मंत्री हो गए हैं. आज के शपथग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री साय के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा के स्पीकर रमन सिंह भी मौजूद रहे. इससे पहले मुख्यमंत्री साय के साथ दो उप-मुख्यमंत्रियों - अरुण साव और विजय शर्मा ने 13 दिसंबर को शपथ ली थी.
इन नेताओं को मिली साय कैबिनेट में जगह
शुक्रवार को जिन नेताओं को कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई उनमें 8 बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल शामिल हैं. उनके अलावा रामविचार नेताम, दयालदास बघेल, केदार कश्यप और लखनलाल देवंगन, श्याम बिहारी जायसवाल, ओपी चौधरी और टी आर वर्मा ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. इन नेताओं के साथ ही साथ बीजेपी की महिला विधायक - लक्ष्मी राजवाड़े को भी मंत्रिमंडल में जगह मिली है. नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव के बाद गठित बीजेपी सरकार का यह पहला मंत्रिमंडल विस्तार है.
अनुभवी नेताओं के साथ नये चेहरों को भी जगह
इस विस्तार के तहत छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल में बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, केदार कश्यप और दयालदाल बघेल जैसे वरिष्ठ नेताओं के अलावा पूर्व आईएसएस अधिकारी ओपी चौधरी, टीआर वर्मा और लक्ष्मी राजवाड़े जैसे पहली बार विधायक बने नेताओं को भी जगह दी गई है. बाकी दो मंत्री - श्याम बिहारी जायसवाल और लखनलाल देवंगन दूसरी बार विधायक बने हैं.
राज्य कैबिनेट में सबसे ज्यादा 6 मंत्री OBC समुदाय से
इस विस्तार के बाद अब छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) समुदाय से आने वाले 6 मंत्री होंगे. इनके अलावा साय मंत्रिमंडल में तीन मंत्री अनुसूचित जनजाति (ST) से, एक अनुसूचित जाति (SC) से और दो सामान्य वर्ग से हैं. लक्ष्मी राजवाड़े फिलहाल विष्णु देव साय कैबिनेट में शामिल इकलौती महिला मंत्री हैं. मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे का एलान अब तक नहीं किया गया है. नियमों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री को मिलाकर अधिकतम 13 मंत्री बनाए जा सकते हैं. राज्य विधानसभा में कुल 90 विधायक होते हैं, जिनमें से इस बार 54 बीजेपी के हैं. नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Election 2023) में कांग्रेस को महज 35 सीटों से संतोष करना पड़ा है, जबकि एक सीट गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को मिली है.