/financial-express-hindi/media/post_banners/jvdcJbbNZq7ID9vZMmjB.jpg)
CM Yogi remembers Ramnath Goenka: सीएम योगी ने उद्धाटन के वक्त रामनाथ गोयनका को मीडिया जगत का ध्रुवतारा बताया.
CM Yogi remembers Ramnath Goenka: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नोएडा में रामनाथ गोयनका मार्ग का उद्घाटन किया. इस साल मार्च में न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (नोएडा) गवर्निंग बॉडी द्वारा 2.2 किमी लंबी सड़क का नाम बदल दिया गया था. यह कदम द इंडियन एक्सप्रेस अखबार के संस्थापक रामनाथ गोयनका को एक श्रद्धांजलि है. इस दौरान सीएम आदित्यनाथ नोएडा स्थित द इंडियन एक्सप्रेस के ऑफिस का दौरा भी किया.
योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा?
सीएम योगी ने रामनाथ गोयनका को नमन और श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए रामनाथ गोयनका जी का योगदान सबसे अहम है. आज से 46 साल पहले लोकतंत्र के गले को दबाने का प्रयास किया गया, इस दौरान रामनाथ गोयनका जी ने देश के लिए अपनी जिम्मेदारी शानदार तरीके से निभाई. सीएम योगी ने रामनाथ गोयनका को मीडिया जगह का ध्रुवतारा भी बताया.
मीडिया की स्वतंत्रता की बात होगी तो किया जाएगा गोयनका जी को याद
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि जब मीडिया की स्वतंत्रता और लोकतंत्र की बात होगी रामनाथ गोयनका जी का नाम लिया जाएगा. सीएम ने आगे कहा कि बिहार में जन्में रामनाथ जी ने लोकतंत्र की लड़ाई दिल्ली में लड़ी. उन्होंने मीडिया के माध्यम से आम लोगों की आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि रामनाथ जी का राष्ट्रवादी मिशन में भी काफी अहम योगदान रहा है. सीएम ने कहा कि 25 जून को देश में इमरजेंसी लगाई गई थी और आज ही के दिन रामनाथ गोयनका रोड का उद्घाटन हो रहा है. ये महज संयोग नहीं है बल्कि ईश्वरीय प्रेरणा है.