scorecardresearch

LPG Price Drop: गैस सिलेंडर फिर से हुआ सस्ता, आपके यहां कितनी हो गई कीमत

Commercial LPG cylinder price cut: घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, कमर्शियल सिलेंडर में मामूली कटौती से व्यवसायों को थोड़ी राहत मिली है.

Commercial LPG cylinder price cut: घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, कमर्शियल सिलेंडर में मामूली कटौती से व्यवसायों को थोड़ी राहत मिली है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
LPG Gas Cylinder, prices of commercial LPG cylinders rise, commercial LPG cylinder price increase, commercial LPG gas cylinders price revised, LPG gas price revised, LPG gas price hike

LPG Price cut : 1 जून 2025 से 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 25.5 रुपये तक की कटौती की गई है. (FE File)

Commercial LPG cylinder price cut by Rs 24: तेल कंपनियों ने कारोबारियों और होटल-रेस्तरां संचालकों को बड़ी राहत दी है. 1 जून 2025 से 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 25.5 रुपये तक की कटौती की गई है. घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, कमर्शियल सिलेंडर में मामूली कटौती से व्यवसायों को थोड़ी राहत मिली है.

अब इतने में मिलेगा 19 किलो का सिलेंडर

कीमत कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 24 रुपये घटकर 1723.50 रुपये हो गई है. मई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1747.50 रुपये थी. वहीं मुंबई में इसकी कीमत 24.5 रुपये घटकर 1674.50 रुपये हो गई है. चेन्नई में यह 25.50 रुपये से घटकर 1881 रुपये हो गया है और कोलकाता में 25 रुपये कम होकर अब 1826 रुपये में मिलेगा. कीमतों में यह मामूली कमी महंगाई के दौर में कारोबारियों के लिए थोड़ी राहत जरूर लेकर आई है.

Advertisment
शहरमई 2025 (रुपये)जून 2025 (रुपये)कितना सस्ता (रु)
दिल्ली1747.501723.5024
मुंबई1699.001674.50
24.5
कोलकाता1851.501826.00
25.50
चेन्नई1906.001881.00
25

इससे पहले मई 2025 में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें 17 रुपये तक और अप्रैल 2025 में 44.5 रुपये तक घटाई गई थी. यह कटौती अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव और मौजूदा आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए की गई है.

Also read : Warren Buffett : कर्ज नहीं, समझदारी चाहिए, युवाओं के लिए बफेट का अमीरी वाला प्लान

भारत में एलपीजी की कीमतें हर राज्य में अलग-अलग होती हैं, क्योंकि इसमें स्थानीय टैक्स और ट्रांसपोर्टेशन की लागत जुड़ी होती है. हमारे देश में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी का लगभग 90% हिस्सा घरों में खाना पकाने के लिए है, जबकि बाकी 10% वाणिज्यिक, औद्योगिक और वाहन चलाने में काम आता है.

भारत की एलपीजी कीमतें कच्चे तेल की कीमतों से जुड़ी होती हैं. मई 2025 में कच्चे तेल की कीमत $64.5 प्रति बैरल रही, जो पिछले तीन साल में सबसे कम है. अगर कीमतें इसी स्तर पर बनी रहती हैं, तो 2025-26 में तेल कंपनियों के एलपीजी से होने वाले नुकसान में करीब 45% तक कमी आ सकती है.

पिछले दस साल में घरेलू एलपीजी का इस्तेमाल काफी बढ़ा है और इसका उपयोग करने वालों की संख्या दोगुनी हो गई है. अप्रैल 2025 तक भारत में लगभग 33 करोड़ लोग एलपीजी का इस्तेमाल कर रहे होंगे.

इसलिए, एलपीजी की कीमतों में उतार-चढ़ाव कच्चे तेल की कीमतों और स्थानीय कारणों पर निर्भर करता है, लेकिन देशभर में इसका उपयोग लगातार बढ़ता जा रहा है.

ATF की कीमतें लगातार तीसरे महीने घटी

एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में 1 जून 2025 से 2.82% की कटौती की गई है, जिससे दिल्ली में इसकी नई दर 83,072.55 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है. यह लगातार तीसरा महीना है जब ATF की कीमतों में कमी आई है. मई में 4.4% और अप्रैल में 6.15% की कटौती की गई थी. इन तीनों कटौतियों से इस साल की शुरुआत में हुई बढ़ोतरी की भरपाई हो गई है.

हवाई सफर में राहत की उम्मीद

अन्य प्रमुख महानगरों में भी ATF की कीमतों में कमी आई है: मुंबई में नई दर 77,602.73 रुपये, चेन्नई में 86,103.25 रुपये और कोलकाता में 86,052.57 रुपये प्रति किलोलीटर निर्धारित की गई है. ATF की कीमतों में यह कटौती अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण हुई है, जिससे एयरलाइनों की परिचालन लागत में राहत मिलेगी, क्योंकि ईंधन उनकी कुल लागत का लगभग 40% हिस्सा होता है.

Lpg Cylinders Lpg Price Lpg