scorecardresearch

नए साल पर तेल कंपनियों का तोहफा, गैस सिलिंडर का दाम घटा, जेट फ्यूल हुआ सस्ता

रसोई गैस सिलिंडर का दाम 903 रुपये पर बरकरार हैं. खाना पकाने के 19kg के कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत प्रति सिलिंडर 1.50 रुपये की कमी की गई है.

रसोई गैस सिलिंडर का दाम 903 रुपये पर बरकरार हैं. खाना पकाने के 19kg के कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत प्रति सिलिंडर 1.50 रुपये की कमी की गई है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Gas cylinder

एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) यानी विमान ईंधन की कीमत में 4,162.5 रुपये यानी 3.9 फीसदी की कटौती की गयी है.

नए साल पर तेल कंमनियों ने तोहफा दिया है. खाना पकाने के 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में सोमवार को मामूली 1.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गयी है. वहीं विमान ईंधन (ATF) के दाम में चार फीसदी की कटौती की गयी. यह लगातार तीसरा महीना है जब एटीएफ के दाम कम हुए हैं. हालांकि, रसोई गैस के रूप में घरों में उपयोग होने वाले 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 903 रुपये पर बरकरार हैं. 

जेट फ्यूल हुआ सस्ता

तेल कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार, एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) यानी विमान ईंधन की कीमत में 4,162.5 रुपये यानी 3.9 फीसदी की कटौती की गयी है. इस कटौती के बाद दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत 1,01,993.17 रुपये प्रति किलोलीटर हो गयी है. यह लगातार तीसरा महीना है जब विमान ईंधन के दाम में कटौती की गयी है. इससे पहले, नवंबर में एटीएफ के दाम में लगभग छह फीसदी (6,854.25 रुपये प्रति किलोलीटर) की कटौती की गयी थी. जबकि दिसंबर में इसमें 5,189.25 यानी 4.6 फीसदी की कमी की गयी थी. किसी एयरलाइन की परिचालन लागत में एटीएफ का हिस्सा लगभग 40 फीसदी बैठता है. ऐसे में विमान ईंधन के दाम कम होने से वित्तीय रूप से दबाव झेल रही विमानन कंपनियों को राहत मिलेगी.

Advertisment

Also Read : Happy New Year 2024 : क्या है नए साल के जश्न का इतिहास और महत्व? खुशी के मौके पर अपनों को दें न्यू ईयर की शुभकामनाएं

कमर्शियल गैस सिलिंडर का दाम घटा

इसके साथ, तेल कंपनियों ने वाणिज्यिक रूप से उपयोग होने वाले एलपीजी के दाम में 1.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की है. इस सिलेंडर का उपयोग होटल और रेस्तरां में होता है. इस कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,755.50 रुपये होगी जबकि मुंबई में यह 1,708.50 रुपये प्रति सिलेंडर बैठेगी. 

सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) पिछले महीने की औसत अंतरराष्ट्रीय कीमत के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस और एटीएफ की कीमतों में संशोधन करती हैं.

पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 21वें महीने रिकॉर्ड स्थिर बनी हुई हैं. राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है. खुदरा ईंधन विक्रेताओं को मानक अंतरराष्ट्रीय ईंधन कीमतों के 15 दिन के औसत (रोलिंग) के आधार पर प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन करना होता है. हालांकि, छह अप्रैल, 2022 से ऐसा नहीं हुआ है.

Lpg Cylinders