/financial-express-hindi/media/media_files/OaUjSci1SQuXB33LwSKR.jpeg)
New Year 2024 Wishes: नया साल पहली जनवरी को क्यों मनाते हैं यहां इसके इतिहास और महत्व के बारे में पढ़ें.. (Image:MyjioApp/Screenshots)
New Year 2024 : साल 2023 अलविदा कहने के कगार पर है और नया साल अब से कुछ ही घंटों में आने वाला है. 2024 के आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है. लोग नए साल से नई शुरुआत करने और नए अवसरों की उम्मीद करते हैं. इस दिन दुनिया भर में मनाया जाने वाला नए साल का जश्न ये दर्शाता करता है कि पुराना सा बीत गया है और एक नए साल का आगाज हो चुका है. भारत में लोग नए साल को एक उत्सव मनाते हैं. 31 दिसंबर के दिन से ही लोगों में इसके प्रति उत्सुकता नजर आने लगती है.
1 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है नया साल? जानिए इतिहास और महत्व
नए साल का जश्न हर साल देश और दुनियाभर में 1 जनवरी को मनाया जाता है. यह जश्न नए कैलेंडर ईयर की शुरुआत को दर्शाता करता है. इस दिन का हमारे कल्चर, रिनुअल, संकल्प जैसे तमाम पहलुओं मे महत्व है. यह एक ऐसा समय है जब इंसान बीते साल को याद करता हैं और गुजरे साल सीखे गए सबक के लिए आभार व्यक्त करते हैं, और नए साल के लिए अपने लक्ष्यों को तय करते हैं.
नए साल के जश्न में कई संस्कृतियों और सभ्यताओं की अनोखी झलक देखने मिलती हैं. नए साल के जश्न का इतिहास हजारों साल पुराना है. 1 जनवरी को नए साल का जश्न मनाने की परंपरा का पता रोमन कैलेंडर से लगाया जा सकता है. यह जश्न प्राचीन रोम देवता जेनस (Janus) को समर्पित त्योहार के साथ मेल खाता है. एक दौर था जब जेनस को बदलाव का प्रतीक माना जाता था और यही नए साल की शुरुआत के लिए एक उपयुक्त देवता बताए जाते है. प्राचीन रोम की पौराणिक किवदंतियों की मानें तो जेनस को न केवल आदि का बल्कि, अंत का भी देवता कहता जाता है.
समय के साथ कई संस्कृतियों ने नए साल का स्वागत करने के लिए अपने स्वयं के रीति-रिवाजों और परंपराओं को विकसित किया. आतिशबाजी और काउंटडाउन से लेकर शानदार दावतों और सभाओं तक, नए साल के जश्न के लिए दुनिया भर में तमाम तरीके में विकसित हुए हैं.
Also Read : Tork Kratos R EV पर 32500 रुपये की छूट, फायदा उठाने का आज अंतिम मौका
Happy New Year 2024 : इमेज और मैसेज
इस अवसर पर लोग अपने करीबियों, रिश्तेदारों, घर से दूर रहे परिवार के सदस्यों, दोस्तों और अन्य प्रियजनों को नए साल की हार्दिक की शुभकामनाएं 'हैप्पी न्यू ईयर' मैसेज भी भेजते हैं. आज कल तो लोग स्मार्टफोन पर इमेज के जरिए खास अंदाज में शुभकामना संदेश भेजते हैं. अगर आप भी इस बार ऐसा कुछ करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए टैक्स्ट या इमेज का इस्तेमाल कर अपने प्रियजनों को नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
ये इमेज भेजकर अपनों को दें नए साल की शुभकामनाएं
इन मैसेज के जरिए भी दें सकते हैं नए साल की शुभकामनाएं
1. नया साल, नया सवेरा,
हर सपना हो आपका पूरा.
Happy New Year 2024
2. नए वर्ष का नया प्रभात लाए नई उमंग
जीवन में छा जाएं आनंद ही आनंद
Happy New Year 2024
3. नया साल किसी किताब के नए पन्ने की तरह होता है,
इसलिए कलम को थामकर अपने लिए एक अद्भुत कहानी बनाएं.
नया साल मुबारक हो.
4. दिल से निकली ये दुआ है हमारी,
जिन्दगीं में मिले आपको खुशियां सारी,
गम ना दे खुदा कभी आपको,
चाहे कम कर दे खुशियां हमारी.
Happy New Year 2024
5. नया साल, नया सवेरा,
बस यही ख्वाब है मेरा...
हर सपना हो आपका पूरा,
हैप्पी न्यू ईयर 2024
6. आपकी जिंदगी में खुशियां और सफलता ले आए,
इश्वर से यही प्रार्थना करते हैं हम आपके लिए,
आपको और आपके परिवार को नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
Happy New Year 2024
7. नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपका 2024 का साल.
Happy New Year 2024
8. नया सवेरा नई किरन के साथ,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आप को नया साल मुबारक हो,
ढ़ेर सारी दुआओं के साथ.
नए साल की बधाई.
9. सुख, संपत्ति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की मंगल कामनाओं के साथ,
मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से आप और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं.
10. नया साल, नई कहानियां
पिछले साल की परेशानियों को भूल जाओ,
केवल आशीर्वाद को आगे बढ़ाओ.
आपको शानदार 2024 की शुभकामनाएं.
11. नया साल, नया सवेरा,
बस यही ख्वाब है मेरा...
हर सपना हो आपका पूरा,
हैप्पी न्यू ईयर 2024
12. हर पल धन की बौछार हो,
साथ हमेशा अपनों का प्यार हो,
वर्ष 2024 कुछ ऐसा खास हो आपके लिए,
आपको जीवन में सिर्फ खुशियों का एहसास हो.
Happy New Year
13. हम दुआ करते हैं कि इस नए साल की हर सुबह आपकी उम्मीद जगाए
हर दोपहर विश्वास दिलाए, हर शाम खुशिया लाए, और हर रात सुकून से भरी हो.
हमारी तरफ से आपको नया साल Advance में मुबारक
14. कल ही आसमान में पंछियों की घर वापसी देखी है मैंने लगता है साल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है.
15. रोशनी को अंधेरे से पहले
दिलों को धड़कने से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
ख़ुशी को ग़म से पहले
आपको और आपके परिवार को
हैप्पी न्यू ईयर 2024 सबसे पहले
नव वर्ष की हार्दिक बधाई
16. हर साल आता है हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नव वर्ष 2024 की मंगलकामनाएं !!
17. नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको
कि ख़ुशी भी आपकी मुस्कुराहट की
दीवानी हो जाएं.
नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !
18. आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2022 की Advance में शुभकामनाएं.
19. हर साल आता है
हर साल जाता है
इस नए साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
Happy New Year