scorecardresearch

राजगढ़ से लड़ेंगे दिग्विजय सिंह, वाराणसी से अजय राय और अमरोहा से दानिश अली को टिकट, कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट में ये 46 नाम

कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट में दिग्विजय सिंह, दानिश अली, अजय राय सहित 46 नाम शामिल हैं. पार्टी ने यूपी की वाराणसी सीट से अजय राय और अमरोहा से दानिश अली को टिकट दिया है. वहीं दिग्विजय सिंह को कांग्रेस ने एमपी की राजगढ़ सीट से टिकट दिया है.

कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट में दिग्विजय सिंह, दानिश अली, अजय राय सहित 46 नाम शामिल हैं. पार्टी ने यूपी की वाराणसी सीट से अजय राय और अमरोहा से दानिश अली को टिकट दिया है. वहीं दिग्विजय सिंह को कांग्रेस ने एमपी की राजगढ़ सीट से टिकट दिया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Congress Candidates List

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है.

Congress's Forth List of candidates for Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस उम्मीदवारों की इस लिस्ट में दिग्विजय सिंह, दानिश अली, अजय राय सहित कई बड़े नाम शामिल हैं. कांग्रेस ने अजय राय को वाराणसी से उम्मीदवार बनाया है. वहीं यूपी की अमरोहा से दानिश अली और एमपी की राजगढ़ से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय को पार्टी ने टिकट दिया है. इनके अलावा इमरान मसूद को सहारनपुर से, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को हरिद्वार से कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है.

पीएम मोदी को कांग्रेस के अजय राय देंगे टक्कर

पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को वाराणसी से मैदान में उतारा है. चौथी लिस्ट के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को मध्य प्रदेश के रतलाम से और पूर्व आईएएस अधिकारी शशिकांत सेंथिल तमिलनाडु के तिरवल्लूर से चुनावी रण में नजर आएंगे. शशिकांत सेंथिल तिरवल्लूर से सांसद के जयकुमार (Tirvallur MP K Jayakumar) की जगह लेंगे. पार्टी ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से मौजूदा सांसद कुलदीप राय शर्मा को फिर से उम्मीदवार बनाया है. उधमपुर से चौधरी लाल सिंह, बस्तर से कवासी लखमा, नैनीताल-उधमसिंह नगर से पूर्व एआईसीसी सचिव प्रकाश जोशी और उत्तराखंड की हरिद्वार सीट से वीरेंद्र रावत को मैदान में उतारा है.

Advertisment

लखमा कोंटा से मौजूदा विधायक हैं. वह बस्तर सीट पर मौजूदा सांसद और छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की जगह लेंगे. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के रहने वाले लाल सिंह कुछ दिन पहले कांग्रेस में लौट आए थे. 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले टिकट नहीं मिलने के बाद वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. जनवरी 2018 में कठुआ में आठ साल की बच्ची से बलात्कार और हत्या के आरोपियों के समर्थन में एक रैली में भाग लेने पर हुए हंगामे के बाद उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया.

यूपी में इस बात पर सस्पेंस जारी है कि क्या राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा क्रमशः अमेठी और रायबरेली सीटों से चुनाव लड़ेंगे क्योंकि पार्टी ने नौ सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. इनमें सहारनपुर से पूर्व सांसद इमरान मसूद और झांसी से प्रदीप जैन आदित्य, बाराबंकी से पीएल पुनिया के बेटे तनुज, देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, बांसगांव से सदन प्रसाद और फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार शामिल हैं.

मध्य प्रदेश में घोषित उम्मीदवारों में सागर से दो बार के पूर्व कांग्रेस सांसद सुजान सिंह बुंदेला के बेटे गुड्डू राजा बुंदेला भी शामिल हैं. गुड्डु राजा पिछले साल सितंबर में राज्य विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे. असम के लखीमपुर में पार्टी ने उदय शंकर हजारिका को मैदान में उतारा है, जो कुछ महीने पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे.

 कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट में ये 46 नाम हैं शामिल

लोकसभा सीटउम्मीदवार का नाम
सहारनपुरइमरान मसूद
अमरोहादानिश अली
फतेहपुर सिकरीराम नाथ सिकरवार
कानपुरआलोक मिश्रा
झांसीप्रदीप जैन आदित्य
बाराबंकी (SC)तनुज पुनिया
देवरियाअखिलेश प्रताप सिंह
बांसगांवसदन प्रसाद
वाराणसीअजय राय
नैनीताल उधमसिंह नगरप्रकाश जोशी
हरिद्वारविरेंद्र रावत
कूचबिहारप्रिया राय चौधरी
राजगढ़दिग्विजय सिंह

Also Read : Hybrid Cars: मारुति ग्रैंड विटारा से लेकर महिंद्रा बोलेरो नियो तक, ये हैं शानदार हाइब्रिड कारों की लिस्ट

अबतक इतने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है कांग्रेस

कांग्रेस अबतक आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 183 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है. पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 39, दूसरी लिस्ट में 43 और तीसरी लिस्ट में 56 नाम शामिल थे. देश में 18वीं लोकसभा के लिए कुल सात चरणों में मतदान कराए जाने हैं. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल कराए जाएंगे. वहीं तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण का 13 मई, पाचवें का 20 मई, छठे फेज का 25 मई और एक जून को आखिरी फेज का मतदान होगा. लोकसभा के 543 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Congress