/financial-express-hindi/media/media_files/cLEIyERmLGAovKz3x32I.jpg)
Lok Sabha Election 2024 : पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के नंदुरबार में कहा-कांग्रेस पार्टी देश से हिंदू आस्था को खत्म करने का षड्यंत्र कर रही है. (Photo : PTI)
Lok Sabha Election 2024: PM Modi claims Congress conspiring to eliminate Hindu faith in India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र (Maharashtra) की एक चुनावी सभा में चौंकाने वाला दावा किया है. मोदी ने कहा आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी देश से हिंदू आस्था को खत्म करने का षड्यंत्र कर रही है. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने महाराष्ट्र के नंदुरबार की चुनावी सभा में सैम पित्रोदा के बयानों पर भी निशाना साधा और कांग्रेस पर एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण काटकर मुसलमानों को देने की साजिश रचने का आरोप भी लगाया. पीएम मोदी ने ललकारने वाले अंदाज में यह भी कहा कि जब आपके पास मोदी जैसा चौकीदार है, तो किसने मां का दूध पिया है, जो आपका हक छीन ले.
मोदी मंदिर जाता है, तो उनके पेट में चूहे दौड़ने लगते हैं : मोदी
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस पर हमला करने के लिए भगवान राम और अयोध्या में राम मंदिर के भावनात्मक मुद्दे का भी खुलकर इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी का एजेंडा इतना खतरनाक है...शहजादे के गुरु ने इसका भी खुलासा किया है. ये शहजादे के गुरु ने अमेरिका से कहा है कि राम मंदिर का निर्माण और राम नवमी का उत्सव, ये आइ़डिया ऑफ इंडिया के खिलाफ है. भारत के विचार के खिलाफ है. उन्होंने यहां तक कह दिया..मोदी मंदिर जाता है, वो भी उनके पेट में चूहे दौड़ने लग जाते हैं. मेरा मंदिर जाना भी भारत विरोधी है. बताइए, क्या मंदिर जाना देशद्रोह है? क्या ये भारत विरोधी काम है? आप कल्पना कर सकते हैं. आप कांग्रेस की मानसिकता देखिए. ये राम के देश में राम मंदिर को देश विरोधी बता रहे हैं. ये तुष्टिकरण के लिए सरकारी इफ्तारी करने वाले लोग, ये आतंकवादियों की कब्रों को संवारने वाले लोग, ये राम मंदिर जाने को देश विरोधी बता रहे हैं. हम तो माता शबरी के पुजारी हैं. ये इंडी गठबंधन का हमला, मोदी पर नहीं, 140 करोड़ देशवासियों की आस्था पर है. ये हमला आप पर है. ये मेरे देश के आदिवासियों पर हमला है. कांग्रेस पार्टी देश से हिंदू आस्था को मिटाने का षडयंत्र कर रही है."
मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है कांग्रेस : मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी एससी-एसटी-ओबीसी का रिजर्वेशन काटकर मुसलमानों को देना चाहती है. उन्होंने नंदुरबार की रैली में ये मुद्दा उठाते हुए कहा, ''ये महाअघाड़ी वाले, आरक्षण के महाभक्षण का महा-अभियान चला रहे हैं, जबकि मोदी एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण की रक्षा के लिए आरक्षण के महारक्षण का महायज्ञ कर रहा है." मोदी ने कहा, 'मैं पिछले 17 दिनों से कांग्रेस को चुनौती दे रहा हूं, मैंने उनसे लिखित में देने को कहा था कि वे एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को टुकड़ों में नहीं काटेंगे और एक टुकड़ा मुसलमानों को नहीं देंगे, लेकिन वे ऐसा नहीं कर रहे. मेरी चुनौती का जवाब नहीं दे रहे. मेरी चुनौती पर कांग्रेस की चुप्पी दर्शाती है कि उनका एक छिपा हुआ एजेंडा है."