/financial-express-hindi/media/media_files/0Fe9TpTDhT08xqltnliQ.jpg)
Mani Shankar Aiyar Viral Video: मणिशंकर अय्यर के एक वायरल वीडियो में पाकिस्तान से वार्ता के पक्ष में दिए कथित बयान पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. (File Photo : PTI)
BJP attacks Congress over Mani Shankar Aiyar Viral Video: लोकसभा चुनाव के बीच अचानक वायरल हुए कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के एक वीडियो में दिए कथित बयान पर भारी राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है. इस वायरल वीडियो में मणिशंकर अय्यर को पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत करते हुए सुना जा सकता है. वीडियो में अय्यर कह रहे हैं कि "वो भी एक सॉवरेन मुल्क है और उनकी भी इज्जत है, जिसे कायम रखते हुए आप उनसे जितनी कड़ी बात करना चाहते हैं करो, लेकिन बात तो करो." इसी वीडियो में अय्यर को आगे यह भी कहते सुना जा सकता है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है और बातचीत के जरिए ही उसे बम के इस्तेमाल से दूर रखा जा सकता है. वरना अगर कोई पागल वहां आ गया और उसने बम का इस्तेमाल किया तो दिक्कत हो जाएगी. उन्हें यह दलील देते भी सुना जा सकता है कि एटम बम भारत के पास भी है, लेकिन अगर लाहौर में बम फोड़ा जाए, तो 8 सेकेंड में उसका असर भारत के अमृतसर तक पहुंच जाएगा. बीजेपी ने अय्यर के इस कथित वीडियो को निशाना बनाते हुए कांग्रेस पर पाकिस्तान और आतंकवादियों की भाषा बोलने का आरोप लगाया है.
अय्यर को दिमागी इलाज कराना चाहिए : बीजेपी
बिहार के बेगूसराय से चुनाव लड़ रहे बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मणिशंकर अय्यर के कथित वीडियो पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी, कांग्रेस और मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. वे फारूक अब्दुल्ला की भाषा बोल रहे हैं. आतंकवादियों की भाषा बोल रहे हैं. बीजेपी सांसद और गोरखपुर से पार्टी के उम्मीदवार रवि किशन ने कहा कि "मणिशंकर अय्यर को कहीं अपना दिमागी इलाज कराना चाहिए. ये वो कांग्रेसी वाला भारत नहीं रहा. ये भारत अभी बहुत शक्तिशाली हो गया है. ये मोदी जी का भारत है. पाकिस्तान बाप-बाप करता है...मां-मां...माई-माई करता है...मोदी जी का चेहरा दिखा दो..खाली वो फोटो दिखा देते हैं मोदी जी का, तो मिर्गी आने लगता है सबको पाकिस्तान में."
#WATCH | On recent statement of Congress leader Mani Shankar Aiyar on Pakistan, BJP MP and party's candidate from Gorakhpur Lok Sabha seat Ravi Kishan says, "At this time Pakistan is collecting foodgrains for itself. They are facing a food crisis...Mani Shankar Aiyar should get… pic.twitter.com/2yklCxhElK
— ANI (@ANI) May 10, 2024
अय्यर का बयान कांग्रेस की आधिकारिक लाइन : बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मणिशंकर अय्यर के वीडियो को शेयर करते हुए कहा है कि कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूनावाला का आरोप है कि अय्यर ने जो कुछ भी कहा है वो कांग्रेस की आधिकारिक लाइन है. शहजाद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम सारी हदें पार कर रहा है.
Mani Shankar Aiyyar is only stating the official policy of Congress .. Congress ka Pak prem is crossing all levels now-
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) May 10, 2024
Clean chits on 26/11, Pulwama & Poonch given recently by Congress after Pakistan officially supported Rahul Gandhi
After 26/11 instead of attacking Pakistani… pic.twitter.com/9d7wK24Lwn
वायरल वीडियो में क्या है
मणिशंकर अय्यर के जिस वायरल वीडियो में कही बातों पर अचानक विवाद खड़ा हो गया है, उसमें दिया पूरा बयान इस तरह है:
"वो भी एक सॉवरेन मुल्क है और उनकी भी इज्जत है. इस इज्जत को कायम रखते हुए आप उनसे जितनी कड़ी बात करना चाहते हो करो...लेकिन बात तो करो...बंदूक को लेकर आप घूम रहे हो...और उससे क्या हल मिला...कुछ भी नहीं...तनाव बढ़ता जाता है...कोई भी पागल वहां आ जाए, तो क्या होगा देश का...उनके पास एटम बम है...हां हमारे पास भी है...लेकिन किसी पागल ने हमारे बम को लाहौर स्टेशन में फोड़ा, तो 8 सेकेंड के अंदर..8 पल के अंदर उसकी रेडियो एक्टिविटी अमृतसर पहुंचेगी...तो ऐसे बम वगैरह रखकर...आप उसको इस्तेमाल करने का रोको...लेकिन यदि आपने उनसे बात की...उनको इज्जत अफजाया तो तभी जाकर वो अपने बम के बारे में नहीं सोचेंगे...लेकिन आपने उनको ठुकरा दिया और बच्चों जैसे कुट्टी कहते रहे...तो कोई पागल वहां आ जाए और वो बम निकाल ले...तो फिर क्या होगा? तो हमें समझना चाहिए..कि दुनिया का विश्व गुरू बनना हो, तो ये जरूरी है..दिखाने के लिए..कि जितना भी तीव्र हो हमारी समस्या पाकिस्तान के साथ...उसका हल निकालने के लिए हम मेहनत कर रहे हैं...पिछले 10 साल से सारी मेहनत बंद है...
सवाल - मस्कुलर पॉलिसी काम नहीं करेगी?
अय्यर - मस्कुलर पॉलिसी यदि आपके मसल्स हों, और उनके मसल्स न हों....मैंने अभी आपको बता दिया है..वो जो हकीकत हम सबको पता है कि मसल्स उनके कहुटा में पड़े हुए हैं...और कहीं गलतफहमी फैल जाए, तो तब दिक्कत में पड़ेंगे."
किसी इंटरव्यू का हिस्सा है वायरल वीडियो
मणिशंकर अय्यर इस वायरल वीडियो को देखकर लगता है कि ये किसी इंटरव्यू से निकाला गया बीच का एक टुकड़ा है, जो अचानक शुरू होकर अचानक ही खत्म भी हो जाता है. हमें इस वीडियो के स्रोत की जानकारी नहीं है और हम इसकी सत्यता की पुष्टि भी नहीं कर सकते. ये वीडियो कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 15 अप्रैल के आसपास का बताया जा रहा है. लेकिन शुक्रवार को यह अचानक ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और बीजेपी के कई नेताओं ने इसे ताबड़तोड़ निशाना बनाना भी शुरू कर दिया. इस वायरल वीडियो पर मणिशंकर अय्यर की प्रतिक्रिया अब तक सामने नहीं आयी है.