/financial-express-hindi/media/post_banners/1JVkUylNJb3q0Pfi7HOX.jpg)
राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनके और कई अन्य विपक्षी नेताओं के फोन में पेगासस स्पाईवेयर का इस्तेमाल किया गया था और इसकी जानकारी उन्हें खुद अधिकारियों ने दी थी.
Congress on BJP: ब्रिटेन के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी के लेक्चर के बाद से देश में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राहुल गांधी के बयान पर भाजपा उन्हें जमकर आड़े हाथों ले रही है. इधर बीजेपी के हमले पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कांग्रेस ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी ‘शर्म आने वाली हरकतें’ बंद कर दे, तो वह भी इसकी चर्चा बंद कर देगी. पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा को घेरा.
पवन खेड़ा ने क्या कहा?
पवन खेड़ा ने विदेशी धरती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुछ बयानों का उल्लेख करते हुए यह भी पूछा कि क्या भाजपा को इस पर शर्म नहीं आती? भाजपा नेताओं के हमले पर पलटवार करते हुए खेड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हम सलाह देते हैं कि वह इस तरह की हरकतें बंद कर दे. उन्होंने पेगासस मामले का उल्लेख करते हुए दावा किया कि आपने इजराइल की मदद लेकर विपक्षी और अपने ही नेताओं की जासूसी की, तब आपको शर्म नहीं आयी… जब लोग विदेश जाकर कहते हैं कि लोगों को पहले भारतीय के तौर पर पैदा होने पर शर्म आती थी, तब आपको (भाजपा) शर्म नहीं आयी."
PM मोदी ने विदेशों में विपक्ष के लिए जो कहा है, वो बताया जाए तो BJP को छुपने के लिए जगह नहीं मिलेगी।
— Congress (@INCIndia) March 3, 2023
वहीं, राहुल गांधी जी लोकतंत्र को मजबूत करने की बात कर रहे हैं, बता रहे हैं कि लोकतंत्र में एजेंसियों का निष्पक्ष रहना जरूरी है।
आपको उनसे सीखना चाहिए।
: @SupriyaShrinate जी pic.twitter.com/AERSNRGMDb
सुप्रिया श्रीनेत का भाजपा पर पलटवार
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हम अनुराग ठाकुर को सलाह देते हैं कि एक घंटे का वीडियो जरूर सुनियेगा…प्रधानमंत्री ने इस देश की घरेलू राजनीति और मुख्य विपक्षी दल के बारे में जो जो बातें विदेशी धरती पर बोली हैं, अगर उसके बारे में चर्चा कर लें, तो भाजपा को मुंह छिपाने की जगह नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘‘राहुल जी तो लोकतंत्र को मजबूत करने के बारे में बात कर रहे थे, उनसे आप लोगों (भाजपा) को सीखना चाहिए…जो लोग मंच से गोली मारने की बात करते हैं और फिर राज्य मंत्री से कैबिनेट मंत्री बन जाते हैं, वो राहुल गांधी के वक्तव्य का मर्म नहीं समझ सकते." गौरतलब है कि राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए केंद्रीय सूचना और प्रसारण, खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने दावा किया था कि कांग्रेस नेता “एक बार फिर एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर रो रहे थे.” एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि वह ऐसा करने के परिणामों को जानते थे. पेगासस के मामले ने उनके सिर से लेकर दिल.. हर जगह पर कब्जा कर लिया है.
सोनिया गांधी की तबीयत फिर से बिगड़ी, दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में हुई भर्ती
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
राहुल गांधी ने अपने लेक्चर के दौरान कहा कि बड़ी संख्याओं में राजनेताओं के फोन में पेगासस होता है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कांग्रेस नेता ने कहा था कि मुझे खुफिया अधिकारियों ने बताया कि कृपया अपने फोन पर बात करते समय सावधान रहें क्योंकि इसे हम रिकॉर्ड कर रहे हैं. गांधी ने कहा कि यह एक निरंतर दबाव है जो हम महसूस करते हैं. मेरे खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जो किसी भी परिस्थिति में आपराधिक मामले नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब आप मीडिया और लोकतांत्रिक ढांचे पर इस प्रकार का हमला करते हैं तो विपक्ष के लिए लोगों के साथ संवाद करना बहुत मुश्किल हो जाता है.