/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/27/iyBCNnxilwy7gv5fUhKF.jpg)
उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा. Photograph: (X/@KaranMahara_INC)
Uniform Civil Code UCC in Uttarakhand: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता यानी यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) लागू करने पर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की है. पार्टी ने राज्य में यूसीसी लागू करने के पीछे भाजपा-आरएसएस की साजिश बताया. इससे पहले सोमवार को देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी के रूल्स मैनुअल और उसके लिए एक पोर्टल लॉन्च किया. उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड से समानता की अविरल धारा प्रवाहित हो चुकी है और उत्तराखण्ड समान नागरिक संहिता कानून लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन चुका है.
भाजपा-आरएसएस की साजिश का हिस्सा है यूसीसी: करन माहरा
उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने एक्स पर किए पोस्ट के जरिए यूसीसी को लागू करने के पीछे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर साजिश का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि यूसीसी में कई ऐसी धाराएं हैं जिन्हें बदलने के लिए संसद के दोनों सदनों से पारित करना आवश्यक है.
भाजपा-आरएसएस की साजिश का हिस्सा है यूसीसी :- @KaranMahara_INCpic.twitter.com/XpovxMIqmz
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) January 27, 2025
कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि क्यों यूसीसी को केंद्र सरकार ने नहीं लागू किया, जबकि उत्तराखंड में इसे लागू किया जा रहा है. कांग्रेस का कहना है कि यूसीसी पूरे देश में लागू होना चाहिए, न कि सिर्फ उत्तराखंड में. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा उत्तराखंड को एक प्रयोगशाला के रूप में इस्तेमाल कर रही है. यूसीसी पर टिप्पणी करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस ने राज्य में आज से लागू हुए कानून की भाग तीन सहवासी संबंध का विरोध करते हैं. उन्होंने पूरे प्रदेश में इसके खिलाफ आंदोलन करने की बात कही है.
सीएम धामी ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताया
एक्स पर किए पोस्ट के जरिए सीएम धामी ने कहा कि जो कहा, वो किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में हमारी सरकार ने आज उत्तराखण्ड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू कर दिया है.
जो कहा, वो किया !
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 27, 2025
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री @AmitShah जी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार ने आज उत्तराखण्ड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू कर दिया है। आज का दिन उत्तराखण्डवासियों के साथ ही समस्त देशवासियों के लिए भी… pic.twitter.com/VmcNSUVsiC
आज का दिन उत्तराखण्डवासियों के साथ ही समस्त देशवासियों के लिए भी विशेष है. मुझे विश्वास है कि उत्तराखण्ड से निकली समानता की यह धारा निकट भविष्य में संपूर्ण देश को अभिसिंचित करेगी. हमने दिनांक 12 फरवरी 2022 को देवतुल्य जनता के समक्ष यह वादा किया था कि हम प्रदेश के सभी नागरिकों को समान अधिकार देंगे और देवतुल्य जनता ने हम पर विश्वास व्यक्त करते हुए हमें पूर्ण बहुमत दिया. आज प्रदेश में UCC लागू किया जाना जनता के समक्ष लिए गए संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने में हमारी प्रतिबद्धता को परिलक्षित करता है.