New Update
/financial-express-hindi/media/media_files/SOO7bSId7GG08Gy5J0eD.jpg)
कांग्रेस को आयकर विभाग ने नए नोटिस भेजकर 1,745 करोड़ रुपये की डिमांड की.
कांग्रेस को आयकर विभाग ने एक और नोटिस भेजकर 1,745 करोड़ रुपये की डिमांड की है. कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को बताया कि उसे आकलन वर्ष यानी एसेसमेंट ईयर 2014-15 से लेकर 2016-17 तक के लिए आयकर विभाग से नए नोटिस मिले हैं, जिसमें 1,745 करोड़ रुपये की मांग की गई है. इससे पहले भी पार्टी को एसेसमेंट ईयर ईयर 1994-95 और 2017-18 से लेकर 2020-21 के लिए नोटिस मिल चुके हैं. अबतक मिले सभी नोटिस को मिलाकर आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी से कुल 3,567 करोड़ रुपये की मांग की है.
कांग्रेस को भेजे नए नोटिस में आयकर विभाग ने की 1,745 करोड़ की मांग
नए नोटिस में आयकर विभाग ने एसेसमेंट ईयर 2014-15 के लिए 663.05 करोड़ रुपये, AY2015-16 के लिए 663.89 करोड़ रुपये और AY2016-17 के लिए 417.31 करोड़ रुपये की डिमांड कांग्रेस पार्टी से की है.
Advertisment