scorecardresearch

कांग्रेस को आयकर विभाग से मिले नए नोटिस, पार्टी से अब 3,567 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड

कांग्रेस ने शनिवार को बताया कि उसे एसेसमेंट ईयर 2014-15 से 2016-17 तक के लिए आयकर विभाग से नए नोटिस मिले हैं, जिसमें 1,745 करोड़ रुपये की मांग की गई है. इससे पहले विभाग ने नोटिस भेजकर कांग्रेस से 1823 करोड़ रुपये की मांग की थी.

कांग्रेस ने शनिवार को बताया कि उसे एसेसमेंट ईयर 2014-15 से 2016-17 तक के लिए आयकर विभाग से नए नोटिस मिले हैं, जिसमें 1,745 करोड़ रुपये की मांग की गई है. इससे पहले विभाग ने नोटिस भेजकर कांग्रेस से 1823 करोड़ रुपये की मांग की थी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
congress-tax-notices

कांग्रेस को आयकर विभाग ने नए नोटिस भेजकर 1,745 करोड़ रुपये की डिमांड की.

कांग्रेस को आयकर विभाग ने एक और नोटिस भेजकर 1,745 करोड़ रुपये की डिमांड की है. कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को बताया कि उसे आकलन वर्ष यानी एसेसमेंट ईयर 2014-15 से लेकर 2016-17 तक के लिए आयकर विभाग से नए नोटिस मिले हैं, जिसमें 1,745 करोड़ रुपये की मांग की गई है. इससे पहले भी पार्टी को एसेसमेंट ईयर ईयर 1994-95 और 2017-18 से लेकर 2020-21 के लिए नोटिस मिल चुके हैं. अबतक मिले सभी नोटिस को मिलाकर आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी से कुल 3,567 करोड़ रुपये की मांग की है.

कांग्रेस को भेजे नए नोटिस में आयकर विभाग ने की 1,745 करोड़ की मांग 

नए नोटिस में आयकर विभाग ने एसेसमेंट ईयर 2014-15 के लिए 663.05 करोड़ रुपये, AY2015-16 के लिए 663.89 करोड़ रुपये और AY2016-17 के लिए 417.31 करोड़ रुपये की डिमांड कांग्रेस पार्टी से की है.

Advertisment

Also Read : केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज दिल्ली में विपक्षी गठबंधन का महाजुटान, राहुल गांधी, पवार, ठाकरे समेत ये नेता रैली में रहेंगे मौजूद

Congress