/financial-express-hindi/media/media_files/7VJeVcxEbWNH4umdlk4X.jpg)
दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को INDIA अलायंस की 'लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ' मेगा रैली होनी है. (Image: IE File)
विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) की 'लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ' मेगा रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को होना है. इस मेगा रैली में INDIA अलायंस के घटक दलों के नेता हिस्सा लेंगे. प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वायनाड के सांसद राहुल गांधी सहित तमाम दिग्गज नेता इस मेगा रैली में मौजूद रहेंगे. वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज विपक्षी गठबंधन का महाजुटान दिल्ली में है.
31 मार्च को दिल्ली में विपक्षी गठबंधन का महाजुटान
आम आदमी पार्टी की दिल्ली यूनिट के संयोजक गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ और देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए विपक्षी गठबंधन INDIA के सभी प्रमुख नेता इस मेगा रैली में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अत्याचार यहां तक बढ़ गया है कि मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिस तरह से तानाशाही प्रवृत्तियों को अंजाम दिया जा रहा है, लोकतंत्र की हत्या की जा रही है और विपक्ष के मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया जा रहा है, वह गलत है और महारैली में इसके खिलाफ आवाज उठाई जाएगी.
Also Read : कांग्रेस के बाद CPI पर आयकर विभाग की नजर, TMC सांसद को भी 72 घंटे में मिले 11 नोटिस
दिल्ली की रैली में विपक्षी गठबंधन के ये नेता रहेंगे मौजूद
विपक्षी गठबंधन के मुताबिक दिल्ली की रैली में राजद के तेजस्वी यादव. जेएमएम नेता व झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना, एनसीपी के शरद पवार, शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे; डीएमके के तिरुची एम शिवा (DMK’s Tiruchi M Siva), टीएमसी के डेरेक ओबरायन (TMC’s Derek O’Brien), सीपीएम के सीताराम येचुरी, सीपीआई के डी राजा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, सीपीआई-एमएल के दीपांकर भट्टाचार्य और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के जी देवराजन हिस्सा लेंगे.
दिल्ली रैली के लिए AAP और कांग्रेस की कैसी है तैयारी
मैगा रैली स्थल को "आंदोलनों की जन्मभूमि" बताते हुए दिल्ली यूनिट के AAP संयोजक ने बताया कि पार्टी अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए घर-घर निमंत्रण वितरण अभियान चला रही है. वहीं दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि मेगा रैली में पार्टी राहुल गांधी द्वारा अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान वादा की गई पांच 'न्याय गारंटी' पर ध्यान केंद्रित करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने घोषणा की थी कि पार्टी 'संसद के भीतर और बाहर' लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ेगी और लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी का प्रचार इसी पर केंद्रित होगा. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश नरेंद्र मोदी सरकार के खोखले और अधूरे वादों से तंग आकर बदलाव चाहता है. कांग्रेस पांच 'न्याय गारंटी' पर लोगों को न्याय सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करेगी, जो आगामी लोकसभा चुनावों में गेम-चेंजर साबित होगी.
अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि दिल्ली की रैली ऐतिहासिक होने वाली है. रैली में लोगों को जुटाने के लिए कांग्रेस पूरे दिल्ली में सक्रिय हो गई है. भाजपा की गारंटी को झूठ का पुलिंदा बताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की 5 न्याय की गारंटी भारत को सशक्त बनाएगी. पार्टी की न्याय में युवा, नारी, किसान, श्रमिक और हिस्सेदारी न्याय शामिल किए गए हैं. हर न्याय के तहत कांग्रेस पांच गारंटी दे रही है. ऐसे में पार्टी कुल 25 गारंटी भी दे रही है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस के लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए बिगुल फूंकने के लिए राजधानी के सभी कोनों से हजारों पार्टी कार्यकर्ता रैली में भाग लेंगे.