/financial-express-hindi/media/media_files/WYpoUrr9DGi1MsNlK1zc.jpg)
रायबरेली से सांसद राहुल गांधी. (Image )
रायबरेली या वायनाड किस सीट से राहुल गांधी बने रहेंगे सांसद? यह सवाल काफी लंबे समय से पूछा जा रहा था. जिस पर आज लगाम लग गया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह साफ कर दिया कि राहुंल गांधी रायबरेली से सांसद बने रहेंगे. वह वायनाड की सीट छोड़ेंगे. अब केरल की वायनाड सीट से प्रियंका गांधी उपचुनाव लडेंगी. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी 2 लोकसभा सीटों से जीते हैं, लेकिन कानून के मुताबिक उन्हें एक सीट खाली करनी होगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वायनाड से भी चुनाव लड़े, वहां के लोगों का प्यार भी उन्हें मिला है. इसलिए हमने यह तय किया कि वायनाड से प्रियंका गांधी जी चुनाव लड़ेंगी. इस दौरान कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी वाद्रा भी उपस्थित थीं.
वायनाड सीट छोड़ने के एलान के बाद राहुल ने क्या कहा?
वायनाड सीट छोड़ने पर राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड के लोगों ने मुझे बहुत कठिन समय में समर्थन दिया और लड़ने की ऊर्जा दी. इस दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हर कोई यह जान ले कि प्रियंका वायनाड से चुनाव लड़ेंगी और हम अपनी प्रतिबद्धताओं पर कायम रहेंगे.
राहुल गांधी जी रायबरेली की सीट से सांसद रहेंगे.
— Congress (@INCIndia) June 17, 2024
वे वायनाड से भी चुनाव लड़े, वहां के लोगों का प्यार भी उन्हें मिला है. इसलिए हमने यह तय किया कि वायनाड से श्रीमती प्रियंका गांधी जी चुनाव लड़ेंगी.
: कांग्रेस अध्यक्ष श्री @khargepic.twitter.com/A2iIr77MkB
इस फैसले के बाद प्रियंका गांधी ने वायनाड के लोगों को राहुल की कमी महसूस नहीं होने देने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि मैं वायनाड को राहुल की कमी महसूस नहीं होने दूंगी. मैं कड़ी मेहनत करूंगी, वायनाड में सभी को खुश करने की पूरी कोशिश करूंगी, एक अच्छी प्रतिनिधि बनूंगी.
दोनों सीट पर 3 लाख से अधिक वोटों से जीते थे राहुल
2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली, दोनों सीट पर भारी वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. वायनाड सीट पर कांग्रेस नेता का मुख्य मुकाबला सीपीआई की एनी राजा और बीजेपी के के सुरेंद्रन से था. राहुल ने यहां 3.6 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की. राहुल को कुल 6.4 लाख वोट मिले वही दूसरे स्थान पर रही एनी राजा को 2.8 लाख वोट मिले थे. यूपी की रायबरेली सीट पर भी राहुल ने 3.9 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से था. राहुल को जहां 6.8 लाख, वहीं दिनेश को 2.9 लाख वोट मिले थे.