/financial-express-hindi/media/post_banners/BO9MwGnSeW42NXl3sMzX.jpg)
Balasore Train Accident: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में हुए भीषण रेल दुर्घटना के मद्देनजर शनिवार को एक दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है. वहीं एमके स्टालिन ने भी तमिलनाडु में एक दिन के राजकीय शोक का एलान किया है. (PTI Photo)
Odisha Coromandel Express Train: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम बड़ा रेल हादसा हो गया. रूह कंपा देने वाले इस रेल हादसे में अब तक कम से कम 288 यात्रियों की मौत होने की खबर है. बीती शाम बालासोर जिले में घटित दर्दनाक घटना में 900 से अधिक रेलयात्री घायल हुए हैं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. हादसे के बाद बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
ओडिशा और तमिलनाडु में एक दिवसीय राजकीय शोक का एलान
ओडिशा के मुख्य सचिव पी के जेना ने ट्वीट के जरिए बताया कि बालासोर ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है. ओडिशा में हुए रेल हादसे के स्थल पर पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा हमारा ध्यान अब बचाव और राहत कार्यों पर केंद्रित है. उन्होंने रेल हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए हाई लेवल जांच कराने की बात कही है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में हुए भीषण ट्रेन हादसे के मद्देनजर शनिवार 3 जून 2023 को एक दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है. वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी एक दिन के राजकीय शोक का एलान किया है.
हेल्पलाइन नंबर और हादसे का शिकार हुए परिवारों के लिए मुवाअजा
बाहानगा बाजार स्टेशन के पास हुए रेल हादसे में घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी, पीएचसी ले जाया गया है. दुर्घटनाग्रस्ट ट्रेनों के कोच में यात्रियों के फंसे होने की आशंका है. हादसे के बाद ओडिशा सरकार की तरफ से इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. हादसे की चपेट में आए यात्री और परिजन मदद के लिए 06782-262286 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा यात्रियों और उनके परिजनों की मदद के लिए सरकार की तरफ जारी किए गए नंबर 033-26382217, 8972073925,67822 62286, 9332392339 पर भी संपर्क किया जा सकता है. पंश्चिम बंगाल की सरकार ने भी इमरजेंसी कंट्रोल रुम को फौरन सक्रिय कर दिया है. सहयता के लिए इस नंबर 033 22143526/22535185 पर संपर्क बनाया जा सकता है.
पटरी से उतरे डिब्बों में फंसे लोगों को निकालने के लिए बालासोर के पास बहनागा बाजार में दुर्घटनास्थल पर व्यापक बचाव अभियान चल रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए और मृतक परिवार की मदद के लिए परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों के लिए 50,000 रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया है.
कब हुआ हादसा
यह भीषण हादसा कोलकाता से करीब 250 किलोमीटर दक्षिण में बालासोर जिले के बाहानगा बाजार स्टेशन के निकट शुक्रवार शाम करीब 7 बजे हुआ. शालीमार चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841 Shalimar-Chennai Coromandel Express) और बेंगलुरु (यशवंतपुर)-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन (Bengaluru-Howrah Superfast Express) के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी के टकराने से हुए भीषण रेल हादसे में भारी जानमाल का नुकसान हुआ है. रेल मंत्रालय ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं. भारतीय रेलवे ने एक बयान में बताया कि इस ट्रेन दुर्घटना की जांच दक्षिण पूर्व सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त ए एम चौधरी करेंगे.
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे. अधिकारी ने बताया कि पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए. उन्होंने कहा कि चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई.