scorecardresearch

Crew Collection: तब्बू, करीना, कीर्ति सेनन की क्रू बनी साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म, ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़

फिल्म क्रू में बालीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तब्बू, करीना कपूर, कृति सेनन एयर हास्टेज के रोल में है. इनके अलावा सहयोगी कलाकार दिलजीत दोसांझ, कुलभूषण खरबंदा, शाश्वत चटर्जी, कपिल शर्मा, राजेश शर्मा हैं.

फिल्म क्रू में बालीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तब्बू, करीना कपूर, कृति सेनन एयर हास्टेज के रोल में है. इनके अलावा सहयोगी कलाकार दिलजीत दोसांझ, कुलभूषण खरबंदा, शाश्वत चटर्जी, कपिल शर्मा, राजेश शर्मा हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Crew Film Collection

फिल्म क्रू ने रिलीज के पहले दिन 8.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. (Image: IE)

बालीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म क्रू (Crew) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक फिल्म क्रू ने रिलीज के पहले दिन 8.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए सिनेमाघरों में शुक्रवार को कुल मिलाकर 26.34 फीसदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. फिल्मकार राजेश कृष्णन के डायरेक्शन में बनी फिल्म क्रू में तीनों अभिनेत्रियों के अलावा पर्दे पर दिलजीत दोसांझ, कुलभूषण खरबंदा, शाश्वत चटर्जी, कपिल शर्मा, राजेश शर्मा भी नजर आ रहे हैं.

 साल की तीसरी बड़ी फिल्म बनी क्रू

फिल्म क्रू सिनेमाघरों में फिल्म आदुजीविथम (Aadujeevitham) के ठीक एक दिन बाद रिलीज हुई. बॉक्स ऑफिस पर तीनों अभिनेत्रियों की ये फिल्म गॉडजिला एक्स कांग: द न्यू एम्पायर किंग (Godzilla X Kong: The New Empire King) और आदुजीविथम की चुनौतियों का सामना कर रही है. पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म आदुजीवितम ने रिलीज के बाद दो दिन में 15 करोड़ रुपये की कमाई की है. जबकि फिल्म गॉडजिला एक्स कांग ने ओपनिंग डे पर 13.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म क्रू को इस फिल्म से कड़ी टक्कर मिल रही है.

Advertisment

फिल्म क्रू मुख्यधारा के हिंदी सिनेमा में एक उल्लेखनीय फिल्म है क्योंकि फिल्म में मुख्य कलाकारों में कोई पुरुष कलाकार नहीं है. फिल्म में कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ सपोर्टिंग रोल निभा रहे हैं. यह फिल्म फाइटर और शैतान के बाद हिंदी सिनेमा में साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर है. इस साल आई ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर ने रिलीज के पहले दिन 24.6 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं फिल्म अजय देवगन की शैतान ने ओपनिंग डे पर 15.21 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके अलावा इस साल आई एक और शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया ने 7.02 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी. हालांकि अब कलेक्शन के मामले में शाहिद कपूर की फिल्म को करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म क्रू ने पीछे छोड़ दिया है और इसी के साथ साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.

Also Read : केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ रविवार को दिल्ली में विपक्षी गठबंधन का महाजुटान, राहुल गांधी, पवार, ठाकरे समेत ये नेता रैली में होंगे शामिल

फिल्म की क्या है कहानी

फिल्मकार राजेश कृष्णन के डायरेक्शन में बनी फिल्म क्रू सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में कोहिनूर एयरलाइंस में बतौर एयर हास्टेज नजर आई तब्बू, करीना और कृति सेनन की जोड़ी ने पर्दे पर चोरी डकैती के साथ अपनी खास अदाकारी से दर्शकों को गुदगुदाया भी है. बात करें फिल्म क्रू के कहानी की तो फिल्म की शुरुआत काफी मजेदार ढंग से होती है, जिसके केंद्र में हैं तीनों एयर होस्टेस. गीता सेठी (तब्बू), जैस्मीन कोहली (करीना कपूर) और दिव्या राणा (कृति सेनन). पर्दे पर तीनों एयर होस्टेस, जिंदगी में अपनी-अपनी समस्याओं से उलझ रही हैं. अब काम भी ऐसी एयरलाइन में करती हैं जो दिवालिया होने की कगार पर है. गीता सेठी, जैस्मीन कोहली और दिव्या राणा, तीनों एयर हास्टेज विजय वालिया (सास्वता चटर्जी) की कोहिनूर एयरलाइंस में काम करती हैं. तीनों को कब सैलरी आएगी इसका कोई अता-पता नहीं है. दरअसल इन तीनों एयर हास्टेज को एयरलाइंस के 4000 कर्मचारियों समेत 6 महीने से वेतन नहीं दिया गया है. एक दिन उनके सामने एक ऐसा मौका आता है जिसमें उन्हें कुछ गलत तो करना है लेकिन जिंदगी बदल सकती है. यह फैसला क्या है और ये एयर होस्टेस अपनी जिंदगी में ढेर सारी समस्याओं को कैसे बुला लेती हैं यह तो आप फिल्म देखकर ही जान सकेंगे.

Bollywood Box Office Collections