scorecardresearch

Bomb Threats: दिल्ली और बेंगलुरु में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, हाई अलर्ट पर प्रशासन

Delhi Bomb Threats : दिल्ली में आज सुबह 20 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. धमकी भरे ईमेल के बाद छात्रों, पेरेंट्स और स्कूल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई, कई स्कूल खाली कराए गए और बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया.

Delhi Bomb Threats : दिल्ली में आज सुबह 20 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. धमकी भरे ईमेल के बाद छात्रों, पेरेंट्स और स्कूल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई, कई स्कूल खाली कराए गए और बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
School threats

दिल्ली के अभिनव पब्लिक स्कूल को आज सुबह 8 बजे धमकी भरा ईमेल मिला था. Photograph: (Image : IE)

दिल्ली में लगातार चौथे दिन शुक्रवार को 20 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले. इन ईमेल्स के सामने आते ही छात्रों, अभिभावकों और स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया. कई स्कूलों को तुरंत खाली कराया गया और छात्रों को सुरक्षित घर भेज दिया गया. दिल्ली पुलिस ने बम निरोधक दस्तों, डॉग स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर तलाशी और जांच अभियान शुरू कर दिया है.

वहीं, इसी तरह की घटनाएं अब बेंगलुरु में भी सामने आई हैं, जहां राजराजेश्वरी नगर, केंगेरी और आसपास के कई निजी स्कूलों को भी शुक्रवार सुबह बम धमकी वाले ईमेल मिले. बेंगलुरु सिटी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्कूलों में सुरक्षा बलों की तैनाती और जांच अभियान शुरू कर दिया है.

दिल्ली में किन स्कूलों को मिली धमकी?

Advertisment

अब तक दक्षिण, पश्चिम और उत्तर दिल्ली के कई प्रमुख स्कूलों को ईमेल के माध्यम से धमकी मिली है. इनमें शामिल हैं:

समरफील्ड इंटरनेशनल स्कूल (साउथ दिल्ली)

मैक्सफोर्ट जूनियर स्कूल (पीतमपुरा)

गुरु नानक स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, जीडी गोयनका स्कूल, द्वारका इंटरनेशनल स्कूल (द्वारका)

रिचमंड स्कूल (पश्चिम विहार)

रोहिणी के छह स्कूल – MRG स्कूल, DPS सेक्टर 3, सॉवरेन पब्लिक स्कूल, हेरिटेज स्कूल, INT पब्लिक स्कूल, अभिनव स्कूल

Also read : Wipro में जोरदार तेजी, लेकिन ब्रोकरेज हाउस दे रहे हैं बिकवाली की सलाह, Sell रेटिंग देने की क्‍या है वजह

क्या है प्रशासन की प्रतिक्रिया?

धमकी मिलते ही दिल्ली पुलिस ने बम निरोधक दस्तों, डॉग स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड, और त्वरित प्रतिक्रिया बल के साथ सभी स्कूलों में सर्च और निकासी ऑपरेशन शुरू कर दिया. छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और कुछ स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.

सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने इसे लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा - आज 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है! सोचिए बच्चे, अभिभावक और शिक्षक किस स्थिति से गुजर रहे होंगे. भाजपा दिल्ली के चारों प्रशासनिक स्तंभों पर काबिज है, फिर भी वह बच्चों की सुरक्षा नहीं कर पा रही.

Also Read : HDFC AMC का स्‍टॉक रिकॉर्ड हाई पर, 6,000 रुपये के पार जा सकता है ये म्‍यूचुअल फंड शेयर

गौरतलब है कि गुरुवार को ही 10 स्थानों पर मॉक ड्रिल करवाई गई थी ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. बावजूद इसके शुक्रवार की धमकियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Delhi Police Delhi