scorecardresearch

Wipro में जोरदार तेजी, लेकिन ब्रोकरेज हाउस दे रहे हैं बिकवाली की सलाह, Sell रेटिंग देने की क्‍या है वजह

Wipro Stock Outlook : बड़ी डील्स की अच्छी संख्या और यूरोप में थोड़ी स्थिरता दिखने से ब्रोकरेज ने FY26 और FY27 के अनुमान थोड़े बढ़ाए हैं (2% तक).  लेकिन कंपनी के मार्जिन में ज्यादा सुधार की गुंजाइश कम है.

Wipro Stock Outlook : बड़ी डील्स की अच्छी संख्या और यूरोप में थोड़ी स्थिरता दिखने से ब्रोकरेज ने FY26 और FY27 के अनुमान थोड़े बढ़ाए हैं (2% तक).  लेकिन कंपनी के मार्जिन में ज्यादा सुधार की गुंजाइश कम है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
buy or sell wipro, wipro stock price, विप्रो, wipro share price, brokerage house on wipro

Wipro Share Price : तिमाही नतीजे के बाद आज विप्रो फोकस में है. स्‍टॉक करीब 3 फीसदी बढ़कर 271.90 रुपये के भाव पर पहुंच गया. (AI Generated)

Wipro Stock Price : तिमाही नतीजे के बाद आज आईटी कंपनी का स्‍टॉक विप्रो फोकस में है. नतीजों के बाद विप्रो का स्‍टॉक करीब 3 फीसदी बढ़कर 271.90 रुपये के भाव पर पहुंच गया. कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे और गाइडेंस में सुधार हुआ है, जिसके चलते आज शेयर में तेजी बनी है. लेकिन ब्रोकरेज हाउस की राय अलग है.

ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउस फिलहाल विप्रो के शेयर को लेकर निगेटिव दिख रहे हैं और बिकवाली या न्‍यूट्रल रहने की सलाह दे रहे हैं. कुछ ने होल्‍ड रेटिंग भी दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि मार्जिन में ज्यादा सुधार की गुंजाइश कम है. यह ध्‍यान रखना होगा कि कंपनी अपने कामकाज को कैसे बेहतर करती है और नई डील का किस तरह से फायदा उठाती है.

Advertisment

Also Read : HDFC AMC का स्‍टॉक रिकॉर्ड हाई पर, 6,000 रुपये के पार जा सकता है ये म्‍यूचुअल फंड शेयर

मोतीलाल ओसवाल : Sell रेटिंग 

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने विप्रो के स्‍टॉक पर Sell रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 230 रुपये रखा है.  ब्रोकरेज का कहना है कि नए फाइनेंशियल ईयर की शुरूआत सुस्‍त रही है. FY26 (वित्त वर्ष 2025-26) में विप्रो की आमदनी में सालाना बेसिस पर 1.3% की गिरावट दिख सकती है. इसकी वजह है कि : पहली तिमाही में सर्विसेज से आमदनी में 2.0% की तिमाही गिरावट. दूसरी तिमाही के लिए कंपनी का कमजोर गाइडेंस और दूसरी छमाही (2H) में धीरे-धीरे सुधार, जब बड़ी डील्स से मिलने वाली आमदनी दिखने लगेगी. 

हालांकि, बड़ी डील्स की अच्छी संख्या और यूरोप में थोड़ी स्थिरता दिखने से ब्रोकरेज ने FY26 और FY27 के अनुमान थोड़े बढ़ाए हैं (2% तक).  लेकिन मार्जिन में ज्यादा सुधार की गुंजाइश कम है. अगर कंपनी अपने कामकाज को और बेहतर करती है और डील से सही तरीके से आमदनी लाती है, उसी कंडीशन में नजरिया पॉजिटिव हो सकता है. 

Also Read : Tech Mahindra का स्‍टॉक देगा 24% रिटर्न! कमजोर नतीजों के बाद भी मोतीलाल ओसवाल ने 4 वजहों से दी Buy रेटिंग

च्‍वॉइस ब्रोकिंग : REDUCE रेटिंग 

च्‍वॉइस ब्रोकिंग ने विप्रो पर रिड्यूस रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 252 रुपये दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि Wipro की स्थिति में कुछ सुधार के संकेत दिख रहे हैं. इसका असर Q2 FY26 के लिए दिए गए रेवेन्‍यू अनुमान में देखा जा सकता है, जो -1% से +1% के बीच है. यह पहले की Q1 FY26 की रेंज -3.5% से +1.5% से बेहतर है.

हालांकि, कंपनी का आगे का प्रदर्शन इस बात पर निर्भर करेगा कि वह काम को कैसे अंजाम देती है और दुनिया की आर्थिक स्थिति कैसे बदलती है, क्योंकि बाजार में मांग अभी भी अनिश्चित है. मैनेजमेंट का कहना है कि BFSI (बैंकिंग, वित्तीय सेवा, बीमा) और हेल्थकेयर सेक्टर में कुछ हद तक अतिरिक्त खर्च हो रहा है, लेकिन ज्यादातर डील्स का फोकस खर्च कम करने और सप्लायर्स की संख्या घटाने पर है. ब्रोकरेज ने इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हमने अपने रेवेन्‍यू अनुमान 0% से 3.5% तक घटा दिए हैं. 

Also Read : IPO Alert : स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस ने लिस्टिंग पर कराया मुनाफा, 436 रुपये के भाव पर स्टॉक में ट्रेडिंग शुरू

Nuvama : Hold रेटिंग

ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने Wipro पर अपनी Hold रेटिंग को बनाए रखा है और 270 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी को मिली बड़ी डील से आने वाले तिमाहियों में ग्रोथ को समर्थन मिलेगा. हालांकि, वे अभी भी अर्थव्यवस्था में सुधार और कंपनी के लगातार अच्छे प्रदर्शन के साफ संकेतों का इंतजार कर रहे हैं, ताकि स्टॉक को लेकर ज्यादा सकारात्मक रुख अपना सकें. कंपनी की तेज ग्रोथ की उम्मीद में, ब्रोकरेज ने FY26 की अर्निंग का अनुमान 4.3% और FY27 का अनुमान 1.6% बढ़ाया है.

Also Read : 100 रुपये से सस्ते स्टॉक सुजलॉन में इन 4 वजहों से होगी मोटी कमाई, 5 साल में दे चुका ​हैं 1500% एबसॉल्यूट रिटर्न

अन्‍य ब्रोकरेज का क्‍या है व्‍यू 

गोल्‍डमैन सैक्‍स : sell रेटिंग, टारगेट प्राइस 254 रुपये  

जेपी मॉर्गन : neutral रेटिंग, टारगेट प्राइस 260 रुपये 

मॉर्गन स्‍टैनले : इक्‍वल वेट रेटिंग, टारगेट प्राइस 285 रुपये 

DAM : Neutral रेटिंग, टारगेट प्राइस 270 रुपये 

Axis सिक्‍योरिटीज : Buy रेटिंग, टारगेट प्राइस 290 रुपये 

Nomura : Buy रेटिंग, टारगेट प्राइस 310 रुपये

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Wipro Stock Price Wipro