/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/12/delhi-building-collapse-2025-07-12-09-56-37.jpg)
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार सुबह चार मंजिला इमारत ढह गई जिसके मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. (Image: IE)
Delhi Four storey building collapses: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. जनता कॉलोनी की गली नंबर पांच, ईदगाह रोड के पास एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई. हादसे की खबर मिलते ही इलाके में अफरातफरी मच गई और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया.
अब तक 4 लोगों को किया गया रेस्क्यू
पुलिस और दमकल विभाग के मुताबिक, सुबह करीब 7 बजे घटना की सूचना मिली. तुरंत सात दमकल गाड़ियां और राहत एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंचीं. अब तक मलबे से 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया है. वहीं, मलबे में अभी और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, गिरने वाली इमारत में एक ही परिवार के करीब 10 लोग रहते थे. प्रत्यक्षदर्शी अस्मा ने बताया कि सुबह एक तेज आवाज हुई और चारों तरफ धूल फैल गई. जब वह नीचे पहुंचीं, तो देखा कि पड़ोस की पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो चुकी थी. उन्होंने कहा, "हमें नहीं पता कि कितने लोग अभी मलबे में फंसे हैं, लेकिन तीन को अब तक निकाल लिया गया है."
घटना के वक्त कई लोग सुबह की सैर पर निकले हुए थे. आसपास के लोगों ने बिना समय गंवाए खुद ही राहत कार्य शुरू कर दिया और दमकल कर्मियों के आने से पहले मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश की.
दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है और मलबे की गहराई से तलाशी ली जा रही है. मौके पर कई एजेंसियां तैनात हैं, और हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कि मलबे में फंसे लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकाला जा सके.
फिलहाल हादसे के कारणों की जांच जारी है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इमारत के गिरने के पीछे निर्माण में लापरवाही थी या कोई अन्य वजह. अधिकारियों ने आगे की जानकारी जल्द साझा करने की बात कही है.