scorecardresearch

सीएम केजरीवाल का बड़ा आरोप, दिल्ली में AAP की सरकार गिराना चाहती है भाजपा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में बीजेपी ने दिल्ली में हमारे 7 विधायकों से संपर्क किया है और कहा है, "हम कुछ दिनों बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में बीजेपी ने दिल्ली में हमारे 7 विधायकों से संपर्क किया है और कहा है, "हम कुछ दिनों बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Delhi CM Arvind Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Image: PTI File)

Delhi CM Arvind Kejriwal says BJP tried to poach 7 AAP MLAs in Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर गंभाीर आरोप लगाए और कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सात विधायकों को भाजपा ने अपने पाले में करने की कोशिश की. प्रेस कांफ्रेंस कर आप नेता आतिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने ऑपरेशन लोटस 2.0 की शुरूआत की है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी छोड़कर अपनी पार्टी में आने के लिए भाजपा ने हमारे इन 7 विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया. वहीं बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के आरोप को शर्मनाक और मानसिक दिवालियापन बताया है.

आप नेता ने किया प्रेस कांफ्रेंस

आम आदमी पार्टी की नेता आदिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने ऑपरेशन लोटस 2.0 की शुरूआत की है. भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी की चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. पिछले कुछ दिनों में आप के सात विधायकों को भाजपा ने संपर्क किया है. उनको संपर्क करके कहा है कि हम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने वाले हैं. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद हम आप के विधायकों को एक-एक करके तोड़ेंगे. भाजपा ने कहा कि हम आप के 21 विधायकों के संपर्क में हैं. उन 21 विधायकों के माध्यम से हम दिल्ली की चुनी हुई सरकार को गिरा देंगे.

Advertisment

शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी छोड़कर अपनी पार्टी में आने के लिए भाजपा ने हमारे इन 7 विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया. उन्होंने कहा कि ये ऑपरेशन लोटस भाजपा पहली बार नहीं कर रही है. ऑपरेशन लोटस बीजेपी का तरीका है कि जिन-जिन राज्यों में उनकी सरकार नहीं बनती वो पैसे देकर डराकर धमकाकर सीबीआई और ईडी के केस करवाकर चुनी हुई सरकारों को गिराने की कोशिश करती रही हैं बीजेपी का ये ऑपरेशन कई राज्यों में चला है.

AAP के आरोप को बीजेपी ने बताया शर्मनाक और मानसिक दिवालियापन

आम आदमी पार्टी के इस आरोप को बीजेपी ने शर्मनाक और मानसिक दिवालियापन बताया है. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) के जरिए शनिवार को कहा कि राजनीतिक रूप से हताश अरविंद केजरीवाल का बयान कि भाजपा AAP के विधायकों को तोड़ना चाहती है, आप के मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है. इस तरह के आरोप लगाना शर्मनाक है. आप दिल्ली की जनता को सिर्फ लूटने आए हैं. जनता अब आपके बहकावे में नहीं आएगी.

दिल्ली में AAP की सरकार गिराना चाहती है भाजपा: केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) के जरिए कहा कि पिछले दिनों भाजपा ने हमारे दिल्ली के 7 MLAs को संपर्क कर कहा है कि कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लेंगे. उसके बाद MLAs को तोड़ेंगे. 21 MLAs से बात हो गई है. औरों से भी बात कर रहे हैं. उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे. आप भी आ जाओ. 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे.

हालांकि उनका दावा है कि उन्होंने 21 MLAs से संपर्क किया है लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक़ उन्होंने अभी तक 7 MLAs को ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया. इसका मतलब किसी शराब घोटाले की जाँच के लिए मुझे गिरफ़्तार नहीं किया जा रहा बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं. पिछले नौ सालों में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिली.

Also Read : फाइटर के कलेक्शन में भारी उछाल, ऋतिक रोशन-दीपिका की फिल्म ने दो दिन में कमाए 63 करोड़

भगवान ने और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया। हमारे सभी MLA भी मज़बूती से साथ हैं. इस बार भी ये लोग अपने नापाक इरादों में फेल होंगे. ये लोग जानते हैं कि दिल्ली की जनता के लिए हमारी सरकार ने कितने काम किए हैं. इनकी पैदा की गयी तमाम अड़चनों के बावजूद हमने इतने काम किए हैं. दिल्ली की जनता “आप” से बेइंतहा प्यार करती है. इसलिए चुनावों में “आप” को हराना इनके बस की बात नहीं. तो एक फ़र्ज़ी शराब घोटाले के बहाने गिरफ़्तार करके सरकार गिराना चाहते हैं.

Arvind Kejriwal