scorecardresearch

फाइटर के कलेक्शन में भारी उछाल, ऋतिक रोशन-दीपिका की फिल्म ने दो दिन में कमाए 63 करोड़

Fighter Box Office Collection Day 2: पहले दिन 24 करोड़ रुपये की ठोस कमाई करने के बाद बड़े बजट वाली ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर ने दूसरे दिन वास्तव में उड़ान भरी. फाइटर ने रिलीज के दूसरे दिन 39 करोड़ रुपये की कमाई की.

Fighter Box Office Collection Day 2: पहले दिन 24 करोड़ रुपये की ठोस कमाई करने के बाद बड़े बजट वाली ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर ने दूसरे दिन वास्तव में उड़ान भरी. फाइटर ने रिलीज के दूसरे दिन 39 करोड़ रुपये की कमाई की.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Fighter Box Office Collection

सिनेमाघरों में रिलीज के बाद फिल्म फाइटर की देश के भीचर दो दिन में कुल कमाई 63 करोड़ रुपये हो गई है.

Fighter box office collection day 2: पहले दिन 24 करोड़ रुपये की ठोस कमाई करने के बाद बड़े बजट वाली ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर ने दूसरे दिन वास्तव में उड़ान भरी. फाइटर ने रिलीज के दूसरे दिन 39 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म को गणतंत्र दिवस की छुट्टी का भरपूर फायदा मिला. इस तरह फिल्म की दो दिन की घरेलू कमाई 63 करोड़ रुपये हो गई है. अपने ओपनिंग वीकेंड में इस फिल्म की देश के भीतर 120 करोड़ रुपये से 150 करोड़ रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.

फिल्मकार सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म फाइटर एक देशभक्ति फिल्म है. फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जवानों के काफिले पर हुए हमले को कथित तौर पर दिखाया गया है. जवानों की मौत का बदला भारतीय वायु सेना के लड़ाकू पायलट लेते हुए फिल्म के ज्यादातर हिस्से में नजर आ रहे हैं. ऋतिक रोशन के अलावा फिल्म में बालीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय सहायक भूमिका में पर्दे पर नजर आते हैं.

Advertisment

Also Read : यूपी की झाकी में रामलला तो महाराष्ट्र में शिवाजी के राज्याभिषेक की दिखी झलक, कर्तव्यपथ पर नजर आईं इन राज्यों, संस्थाओं और मंत्रालयों की झाकियां

फाइटर के लिए इन शहरों में उमड़ी भारी भीड़

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक फाइटर के स्टैंडर्ड 2D वर्जन के लिए सिनेमाघरों में 41% ऑक्युपेंसी और 3D वर्जन के लिए 42% ऑक्युपेंसी देखने को मिली. शाम के शो ने फिल्म के दोनों वर्जन के लिए सबसे अधिक दर्शकों को आकर्षित किया. मुंबई और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के सिनेमाघरों में फाइटर के लिए लगभग 50% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. वहीं चेन्नई में 80% से अधिक ऑक्यूपेंसी देखने को मिली लेकिन ऑक्यूपेंसी का ये आकड़ा सीमित शो के लिए रहा.

हालांकि फाइटर के ओपनिंग डे कलेक्शन ऋतिक रोशन के हाल के करियर में स्थापित हायर बेंचमार्क से मेल नहीं खा सके. सिद्धार्थ आनंद के साथ उनकी पिछली दो फिल्मों में बड़ी शुरुआत हुई थी. उन्होंने स्टार के लिए फॉर्म में वापसी का संकेत दिया, जिसकी आखिरी रिलीज, विक्रम वेधा, को खराब प्रदर्शन करते देखा गया था. विक्रम वेधा ने लगभग 80 करोड़ रुपये के साथ अपने घरेलू रन का समापन किया, एक आंकड़ा जो फाइटर तीसरे दिन ही उड़ान भरेगा.

इन फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन रिकार्ड को नहींं तोड़ सकी फाइटर

ऋतिक रोशन की टॉप ओपनिंग वॉर बनी हुई है, जिसने 2019 में 53 करोड़ रुपये कमाए और दुनिया भर में लगभग 470 करोड़ रुपये की कमाई की. बैंग बैंग ने 27 करोड़ रुपये की शुरुआत की, और विश्व स्तर पर 350 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. सिद्धार्थ, दीपिका और अनिल कपूर सभी प्रमुख हिट फिल्में दे रहे हैं. जहां सिद्धार्थ और दीपिका ने शाहरुख खान-स्टारर पठान में भी एक साथ काम किया था, वहीं अनिल को हाल ही में रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर एनिमल में देखा गया था. फाइटर के वीकेंड में प्रदर्शन जारी रखने की उम्मीद है.

Box Offce Collection