/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/15/THrag5BSE9z51Npj0vB9.jpg)
आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. Photograph: (X/@ArvindKejriwal)
Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. दिल्ली में 5 फरवरी 2025 को होने वाले विधानसभा चुनाव में केजरीवाल का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित से होना है. बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने भी आज ही अपना नामांकन भरा है. नई दिल्ली से पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल चौथी बार मैदान में हैं. वह इससे पहले 2013, 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में इस सीट पर जीत हासिल कर चुके हैं.
केजरीवाल को भरोसा, काम की राजनीति चुनेगी जनता
एक्स पर किए पोस्ट में केजरीवाल ने बताया कि आज नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्ली की जनता ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया, उसने मुझे पूरी लगन और सेवाभाव से काम करने की शक्ति और प्रेरणा दी है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि दिल्ली की जनता इस बार भी काम की राजनीति को चुनेगी.
आज नई दिल्ली से अपना नामांकन दाखिल किया।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 15, 2025
पिछले 10 वर्षों में दिल्ली की जनता ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया, उसने मुझे पूरी लगन और सेवाभाव से काम करने की शक्ति और प्रेरणा दी है।
मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली की जनता इस बार भी काम की राजनीति को चुनेगी। pic.twitter.com/BK0aqqimVi
Also read : Delhi Polls 2025: कभी भी आ सकती है बीजेपी की चौथी लिस्ट, अबतक किस सीट पर किसे मिला टिकट
नई दिल्ली से लगातार 3 बार चुने जा चुके हैं केजरीवाल
नई दिल्ली सीट राष्ट्रीय राजधानी की 70 विधानसभा सीटों में से एक सबसे महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है. साल 1993 में कीर्ति आजाद ने भाजपा के टिकट पर नई दिल्ली से जीत हासिल की थी. आजाद अब टीएमसी सांसद हैं. शीला दीक्षित ने 1998, 2003 और 2008 में कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में इस सीट पर जीत हासिल की थी.
केजरीवाल ने 2013 में शीला दीक्षित को 25,000 से अधिक वोटों से हराया. उन्होंने 2015 में भाजपा की नूपुर शर्मा को 31,000 से अधिक वोटों से हराया. 2020 के चुनाव में केजरीवाल ने भाजपा के सुनील यादव को 21,000 से अधिक वोटों से हराकर दिल्ली विधानसभा पहुंचे हैं. इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार रमेश सुभरवाल को 2020 विधानसभा चुनाव में सिर्फ 3,220 वोट मिले थे.
आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होना है. वोटों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी और इसी दिन सभी 70 सीटों के नतीजे भी घोषित किए जाने की उम्मीद है.