scorecardresearch

Delhi Polls 2025: कभी भी आ सकती है बीजेपी की चौथी लिस्ट, अबतक किस सीट पर किसे मिला टिकट

BJP Candidates for Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 17 जनवरी है. बीजेपी ने अबतक उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी की है. जिनमें कुल मिलाकर 59 नाम शामिल हैं.

BJP Candidates for Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 17 जनवरी है. बीजेपी ने अबतक उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी की है. जिनमें कुल मिलाकर 59 नाम शामिल हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
BJP Candidate List, BJP Candidate Full List, BJP Full list of Candidate for Delhi Assembly Election 2025

Delhi Assembly Election 2025 के लिए बीजेपी अबतक उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी कर चुकी है. जिनमें कुल मिलाकर 59 के नाम शामिल हैं. Photograph: (IE File)

Delhi Polls 2025 Full List of BJP Candidate: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दिल्ली में लगभग तीन दशकों के बाद वापसी की कोशिश कर रही है. पार्टी आगामी सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) और उसके नेता अरविंद केजरीवाल को टक्कर देने के लिए दिल्ली की राजनीति में अपनी पकड़ बनाने वाले उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतार है. पार्टी ने टिकट बटवारे में जातीय समीकरण और क्षेत्रीय प्रभावों को ध्यान में रखा गया है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 17 जनवरी है. पार्टी ने 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा चुनाल के लिए 59 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. जल्द ही पार्टी उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट भी जारी करेगी. आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से जिन-जिन उम्मीदवारों को टिकट मिले हैं यहां सीट के हिसाब से डिटेल चेक कर सकते हैं.

Advertisment

Also read: ITR filing deadline: इनकम टैक्स का संशोधित रिटर्न फाइल करने का आज आखिरी मौका, डेडलाइन से पहले क्लेम कर लें सेक्शन 87A की छूट

तीसरी लिस्ट में सिर्फ एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान

दिल्ली BJP ने तीसरी लिस्ट में जारी किया एक ही नाम, करावल नगर विधायक मोहन सिंह बिष्ट  को मुस्तफाबाद सीट से टिकट मिला है. दरअसल, बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में करावल नगर सीट से सिटिंग विधायक मोहन बिष्ट को टिकट देने के बजाय कपिल मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा था, जिससे विधायक बिष्ट खासा नाराज नजर आ रहे थे.

सीटउम्मीदवार
मुस्तफाबादमोहन सिंह बिष्ट

बीजेपी की दूसरी लिस्ट, 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दूसरी लिस्ट 11 जनवरी को जारी की थी. इस लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल है. लिस्ट में 5 महिलाओं को टिकट दिया गया है, इनमें जो SC हैं. लिस्ट में तीन SC नेताओं के नाम हैं.

सीटउम्मीदवार
नरेलाराज करण खत्री
तिमारपुरसूर्य प्रकास खत्री
मुंडकागजेंद्र दराल
किराड़ीबजरंग शुक्ला
सुल्तानपुर माजरा (अजा)कर्म सिंह कर्मा
शकूर बस्तीकरनैल सिंह
त्रि नगरतिलक राम गुप्ता
सदर बाजारमनोज कुमार जिंदल
चांदनी चौकसतीश जैन
मटिया महलदीप्ति इंदौरा
बल्लीमारानकमल बागड़ी
मोती नगरहरीश खुराना
मादीपुर (अजा)उर्मिला कैलाश गंगवाल
हरी नगरश्याम शर्मा
तिलक नगरश्वेता सैनी
विकासपुरीपंकज कुमार सिंह
उत्तम नगरपवन शर्मा
द्वारकाप्रदयुम्न राजपूत
मटियालासंदीप सहरावत
नजफगढ़नीलम पहलवान
पालमकुलदीप सोलंकी
राजिंदर नगरउमंग बजाज
कस्तुरबा नगरनीरज बसोया
तुगलकाबादरोहतास बिधूड़ी
ओखलामनीष चौधरी
कोंडली (अजा)प्रियंका गौतम
लक्ष्मीनगरअभय वर्मा
सीलमपुरअनिल गौड़
करावल नगरकपिल मिश्रा

Also read : IBPS Exam Calendar 2025: बैंक पीओ, क्लर्क, मैनेजमेंट ट्रेनी समेत इन पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए कैलेंडर जारी, चेक करें फुल लिस्ट

बीजेपी की पहली लिस्ट, 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

4 जनवरी को जारी पहली लिस्ट में भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे. जारी लिस्ट के मुताबिक पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारने का फैसला किया है.

सीटउम्मीदवार
आदर्श नगरराजकुमार भाटिया
बादलीदीपक चौधरी
रिठालाकुलवंत राणा
नांगलोई जाटमनोज शौकीन
मंगोलपुरीराजकुमार चौहान
रोहिणीविजेंद्र गुप्ता
शालीमार बागरेखा गुप्ता
मॉडल टाउनअशोक गोयल
करोल बागदुष्यंत कुमार गौतम
पटेल नगरराज कुमार आनंद
राजौरी गार्डनसरकार मनजिंदर सिंह सिरसा
जनकपुरीआशीष सूद
बिजवासनकैलाश गहलोत
नई दिल्लीप्रवेश साहिब सिंह वर्मा
जंगपुरासरदार तरविंदर सिंह मारवाह
मालवीय नगरसतीश उपाध्याय
आरके पुरमअनिल शर्मा
महरौलीगजेंद्र यादव
छतरपुरकरतार सिंह तंवर
अंबेडकर नगरखुशीराम चुनार
कालकाजीरमेश बिधूड़ी
बदरपुरनारायण दत्त शर्मा
पटपड़गंजरवींद्र सिंह नेगी
विश्वास नगरओम प्रकाश शर्मा
कृष्णा नगरडॉ. अनिल गोयल
गांधी नगरसरदार अरविंदर सिंह लवली
सीमापुरीकुमारी रिंकू
रोहतास नगरजितेंद्र महाजन
घोंडाअजय महावर

वहीं मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत को उनके पारंपरिक सीट नजफगढ़ के बजाय बिजवासन (Bijwasan) से उम्मीदवार बनाया गया है. भाजपा ने गांधीनगर के विधायक अनिल बाजपेयी को टिकट नहीं दिया है और उनकी जगह पूर्व दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली को उम्मीदवार बनाया है.

Assembly Elections Delhi