scorecardresearch

Delhi Polls: बीजेपी ने जारी की 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के खिलाफ लड़ेंगे पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा

BJP Candidate List: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा और मुख्यमंत्री अतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है.

BJP Candidate List: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा और मुख्यमंत्री अतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Delhi Vidhan Sabha Election 2025 BJP Winners List, Delhi Vidhan Sabha Election 2025 BJP Leading Candidates List

Delhi Election 2025 : बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्म और कैलाश गहलोत के नाम भी शामिल है. Photograph: (Express File photos)

BJP releases first list for Delhi Assembly polls: भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारने का फैसला किया है. वहीं मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत को उनके पारंपरिक सीट नजफगढ़ के बजाय बिजवासन (Bijwasan) से उम्मीदवार बनाया गया है. भाजपा ने गांधीनगर के विधायक अनिल बाजपेयी को टिकट नहीं दिया है और उनकी जगह पूर्व दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली को उम्मीदवार बनाया है. पहली लिस्ट में कुल 29 बीजेपी उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

बीजेपी की पहली लिस्ट में इन उम्मीदवारों के हैं नाम

बीजेपी की पहली लिस्ट पर नजर डालें तो करोल बाग से दुष्यंत गौतम, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा, बिजवासन से कैलाश गहलोत, गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली चुनाव लड़ेंगे. यहां लिस्ट में शामिल सभी उम्मीदवारों के नाम और विधानसभा सीट का ब्योरा चेक कर सकते हैं.

उम्मीदवार का नाम - दिल्ली विधानसभा में सीट

प्रवेश साहिब सिंह वर्मा - नई दिल्ली

रमेश बिधूड़ी - कालकाजी

कैलाश गहलोत - बिजवासन

सरदार अरविंदर सिंह लवली -गांधी नगर

विजेंद्र गुप्ता- रोहिणी

रेखा गुप्ता - शालीमार बाग

अशोक गोयल - मॉडल टाउन

दुष्यंत कुमार गौतम -करोल बाद (अजा)

राज कुमार आनंद - पटेल नगर (अजा)

सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा - राजौरी गार्डन

आशीष सूद - जनकपुरी

सरदार तरविंदर सिंह मारवाह - जंगपुरा

सतीश उपाध्याय -  मालवीय नगर

अनिल शर्मा -  आर के पुरम

गजेंद्र यादव - महरौली

करतार सिंह तंवर - छतरपुर

खुशीराम चुनार - अंबेडकर नगर (अजा)

राज कुमार भाटिया- आदर्श नगर

दीपक चौधरी - बादली

कुलवंत राणा - रिठाला

मनोज शौकीन - नांगलोई जाट

राजकुमार चौहान - मंगोलपुरी (अजा) 

नारायण दत्त शर्मा - बदरपुर

रवींद्र सिंह नेगी - पटपड़गंज

ओम प्रकाश शर्मा - विश्वास नगर

डॉ अनिल गोयल - कृष्णा नगर

कुमारी रिंकू - सीमापुरी (अजा)

जितेंद्र महाजन -रोहतास नगर

अजय महावर - घोंडा

Advertisment

Also read : Best Airport Lounge Credit cards: बार-बार उड़ान भरने वालों के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड, एयरपोर्ट लाउंज में पा सकेंगे फ्री एंट्री

भाजपा ने 2025 दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि उम्मीदवारों की सूची दिसंबर के अंत में घोषित की जाएगी, लेकिन इसमें देरी हुई. इस बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि कांग्रेस ने 21 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है और जल्द ही और भी नाम सामने आने की उम्मीद है.

Delhi