scorecardresearch

Delhi Election 2025 : दिल्‍ली की इन 11 सीटों पर कोई भी मार सकता है बाजी, वोटों का अंतर 2000 से भी कम

Delhi Election : दिल्‍ली विधान सभा चुनाव की काउंटिंग जारी है और रूझानों में भारतीय जनता पार्टी को राजधानी में बहुमत मिलत दिख रहा है. यही ट्रेंड जारी रहता है तो बीजेपी की दिल्‍ली में 27 साल बाद वापसी हो सकती है.

Delhi Election : दिल्‍ली विधान सभा चुनाव की काउंटिंग जारी है और रूझानों में भारतीय जनता पार्टी को राजधानी में बहुमत मिलत दिख रहा है. यही ट्रेंड जारी रहता है तो बीजेपी की दिल्‍ली में 27 साल बाद वापसी हो सकती है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Delhi Election 2025, Delhi Election 2025 Close Fights, Seats with close battle, Delhi Election

Delhi Election Trending Seats : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों का रिजल्ट फंसा हुआ दिख रहा है. बेहद कम मार्जिन के चलते ये सीटें किसी ओर जा सकती हैं. (PTI)

Delhi Vidhan Sabha Chunav Low Margin Seats : दिल्‍ली विधान सभा चुनाव की काउंटिंग जारी है और रूझानों में भारतीय जनता पार्टी को राजधानी में बहुमत मिलत दिख रहा है. यही ट्रेंड जारी रहता है तो बीजेपी की दिल्‍ली में 27 साल बाद वापसी हो सकती है. फिलहाल काफी कुछ ट्रेंड में क्‍लेरिटी आने लगी है, लेकिन दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में अभी कम से कम 11 सीटें ऐसी दिख रही हैं, जिनका फैसला बीजेपी या आम आदमी पार्टी किसी की ओर जा सकता है. इनमें अभी मार्जिन 107 से 2000 वोटों का ही है. इनमें नई दिल्‍ली से अरविंद केजरीवाल की भी सीट शामिल है. 

Delhi High Profile Seats Election Results Live Blog : केजरीवाल फिर परवेश वर्मा से पीछे, दिल्ली की हॉट सीटों का है हाल

BJP : सबसे कम मार्जिन से इन सीटों पर आगे

Advertisment

पालम : पालम से BJP के कुलदीप सोलंकी AAP पार्टी के उम्‍मीदवार से 1439 वोटों से आगे हैं. अबतक 22 में 6 राउंड की गिनती हुई है. 

नई दिल्‍ली : नई दिल्‍ली से BJP के परवेश वर्मा AAP पार्टी के संयोजक और उम्‍मीदवार अरविंद केजरीवाल से 225 वोटों से आगे हैं. अबतक 13 में से 6 राउंड की गिनती हुई है. 

संगम विहार : संगम विहार से BJP के चंदन कुमार चौधरी AAP पार्टी के उम्‍मीदवार से 995 वोटों से आगे हैं. अबतक 19 में 10 राउंड की गिनती हुई है.

सीमापुरी : सीमापुरी से BJP के केयू रिंकू AAP पार्टी के उम्‍मीदवार से 1826 वोटों से आगे हैं. अबतक 14 में से 4 राउंड की गिनती हुई है.

गोकलपुर : गोकलपुर से BJP के प्रवीन निमेष  AAP पार्टी के उम्‍मीदवार से 1060 वोटों से आगे हैं. अबतक 22 में से 7 राउंड की गिनती हुई है.

Delhi Vidhan Sabha Election 2025 BJP Leading Candidates List : बीजेपी का कौन सा उम्मीदवार दिल्ली विधानसभा की किस सीट पर है आगे

AAP : सबसे कम मार्जिन से इन सीटों पर आगे

तिमारपुर : तिमारपुर से AAP के सुरिंदर पाल सिंह BJP पार्टी के उम्‍मीदवार से 112 वोटों से आगे हैं. अबतक 17 में 4 राउंड की गिनती हुई है. 

आदर्श नगर : आदर्श नगर से AAP के उम्‍मीदवार मुकेश कुमार गोयल BJP पार्टी के उम्‍मीदवार से 577 वोटों से आगे हैं. अबतक 12 में 4 राउंड की गिनती हुई है. 

मॉडल टाउन : मॉडल टाउन से AAP के उम्‍मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी BJP पार्टी के उम्‍मीदवार से 1810 वोटों से आगे हैं. अबतक 11 में 3 राउंड की गिनती हुई है. 

Delhi Assembly Election 2025 Winners and Losers: मुस्तफाबाद में बीजेपी को बढ़त, बाबरपुर में गोपाल राय को लीड, कौन उम्मीदवार कहां से आगे

दिल्‍ली कैंट : दिल्‍ली कैंट से AAP के उम्‍मीदवार विरेंद्रर सिंह केडियान BJP पार्टी के उम्‍मीदवार से 933 वोटों से आगे हैं. अबतक 8 में 5 राउंड की गिनती हुई है. 

मेहरौली : मेहरौली से AAP के उम्‍मीदवार महेंद्र चौधरी BJP पार्टी के उम्‍मीदवार से 107 वोटों से आगे हैं. अबतक 19 में 4 राउंड की गिनती हुई है. 

गांधी नगर : गांधी नगर से AAP के उम्‍मीदवार नवीन चौधरी BJP पार्टी के उम्‍मीदवार से 192 वोटों से आगे हैं. अबतक 11 में 4 राउंड की गिनती हुई है. 

Assembly Elections Delhi