/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/27/rZ0hOCbbdU5WuxgmZQUb.jpg)
दिल्ली विधानसभा की शकूर बस्ती सीट से चुनाव लड़ रहे करनैल सिंह और नई दिल्ली से लगातार चौथी बार मैदान में उतरे अरविंद केजरीवाल. Photograph: (PTI)
Who is the richest candidate in Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर मदतान 5 फरवरी को होना है. इस बार सभी 70 सीटों पर 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस महीने 10 जनवरी से 17 जनवरी के बीच चली नॉमिनेशन प्रक्रिया, उसके बाद स्क्रूटनी और नामांकन की तारीख निकलने के बाद अब जनता को जानने की इच्छा हो सकती है कि इस बार के दिल्ली चुनाव मैदान में उतरे सबसे अमीर उम्मीदवार कौन हैं? उनकी ओर से कितनी संपत्ति खुलासा किया गया है? सबसे कम हैसियत वाले उम्मीदवारों का किस पार्टी से ताल्लुक है और निर्दलीय उम्मीदवारों में किसके पास सबसे अधिक संपत्ति है? ऐसे तमाम सवालों के जबाव एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और दिल्ली इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट में दिए गए हैं. यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.
दिल्ली चुनाव के ये हैं सबसे अमीर उम्मीदवार
इस बार के दिल्ली विधानसभा चुनाव में शकूर बस्ती सीट से चुनाव लड़ रहे करनैल सिंह (BJP candidate Karnail Singh) सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. बीजेपी की टिकट पर मैदान में खुद को आजमाने उतरे भाजपा उम्मीदवार करनैल सिंह के पास 259 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और दिल्ली इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है. ADR और दिल्ली इलेक्शन वॉच ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में उम्मीदवारों द्वारा दिए गए शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है. इन चुनावों में 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन 699 में से 5 उम्मीदवार यानी 1 फीसदी अरबपति हैं. इन सभी उम्मीदवारों की कुल संपत्ति 3,952 करोड़ रुपये है.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/27/mwQsTXw72DvPaVLmHvMU.jpg)
राजौरी गार्डन सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार मंजिंदर सिंह सिरसा के पास 248 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति है वहीं कृष्णा नगर सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार गुरचरण सिंह ने 130 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति का खुलासा किया है. नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल को चुनौती देने मैदान में उतरे बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह ने 115 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति का खुलासा किया है. जबकि केजरीवाल ने अपनी कुल संपत्ति 4 करोड़ रुपये बताई है.
दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी ने एक करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति का खुलासा किया है. वह इस चुनाव में कालकाजी सीट से चुनाव मैदान में उतरी हैं. दिल्ली चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में कुल 699 उम्मीदवारों में से 3 बीजेपी के, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के एक-एक उम्मीदवार की संपत्ति 100 करोड़ रुपये से अधिक है.
रिपोर्ट के अनुसार बड़ी पार्टियों में बीजेपी के 68 में से 3 उम्मीदवारों (4%), कांग्रेस के 70 उम्मीदवारों में से 1 (1%) और AAP के 70 उम्मीदवारों में से 1 (1%) ने 100 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति घोषित की है. इसके अलावा बड़ी पार्टियों में, बीजेपी के 68 में से 8 उम्मीदवारों (12%), कांग्रेस के 70 में से 7 उम्मीदवारों (10%), AAP के 70 में से 6 उम्मीदवारों (9%) और 138 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 2 (1%) ने 50 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति घोषित की है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में हर उम्मीदवार की औसत संपत्ति 5.65 करोड़ रुपये है. जबकि साल 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में 672 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.34 करोड़ रुपये थी.
इन उम्मीदवारों के पास है सबसे कम संपत्ति
जिन उम्मीदवारों की संपत्ति सबसे कम है, उनमें से कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं, जैसे कि अशोक कुमार, जो अंबेडकर नगर से और अनीता, जो नई दिल्ली से चुनाव मैदान में हैं. इन दोनों ने क्रमशः 6,000 रुपये और 9,000 रुपये की संपत्ति का खुलासा किया है.तीन उम्मीदवारों ने अपने संपत्ति शून्य बताई है.