scorecardresearch

Delhi Excise Case: ED ने की मनीष सिसोदिया समेत अन्य की 52 करोड़ संपत्ति जब्त? केजरीवाल ने कहा- फर्जी खबर, जांच एजेंसी के जरिए करने लगे हैं बदनाम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी, जब आपको मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ नहीं मिला तो आप ईडी के जरिए उन्हें बदनाम करने लगे हैं. आपकी ईडी टीवी चैनलों पर फर्जी खबर चला रही है कि मनीष सिसोदिया की 52 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी, जब आपको मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ नहीं मिला तो आप ईडी के जरिए उन्हें बदनाम करने लगे हैं. आपकी ईडी टीवी चैनलों पर फर्जी खबर चला रही है कि मनीष सिसोदिया की 52 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Manish Sisodia

मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति मामले में इस साल 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था और वह पिछले 4 महीने से दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं. (Express Photo by Amit Mehra)

इनफोर्समेंट डारेक्टोरेट यानी ईडी (ED) ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्डरिंग मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, उनकी पत्नी सीमा और कुछ अन्य आरोपियों की 52 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इसी शुक्रवार को यह जानकारी दी. इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए कहा है कि प्रधानमंत्री जी, जब आपको मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ नहीं मिला तो आप ईडी के जरिए उन्हें बदनाम करने लगे हैं.

चैनलों पर फर्जी खबर चला रही है ईडी: सीएम केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी, आपकी ईडी टीवी चैनलों पर फर्जी खबर चला रही है कि मनीष सिसोदिया की 52 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. उन्होंने दावा किया कि वास्तविकता में जो 80 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है, वह 2018 से पहले की है, जब शराब नीति बनी भी नहीं थी. आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि यह सारी संपत्ति घोषित है. केजरीवाल ने कहा कि जनता ने सोचा भी नहीं होगा कि ऐसा भी दिन आएगा जब भारत जैसे महान देश का प्रधानमंत्री खुलेआम झूठ बोलकर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को खत्म करने की कोशिश करेगा. आप जानते हैं कि कौन भ्रष्ट है. अगर आप में हिम्मत है तो उन्हें पकड़ें.

Advertisment

आप नेता आतिशी ने कहा कि सिसोदिया की अचल संपत्ति का कुल मूल्य लगभग 81 लाख रुपये है और इसमें बैंक में जमा 11.49 लाख रुपये और दो फ्लैट शामिल हैं - एक गाजियाबाद के वसुंधरा में और दूसरा दिल्ली के मयूर विहार में. आतिशी ने कहा कि ईडी द्वारा जारी 3 जुलाई के अनंतिम आदेश के अनुसार, सिसोदिया का एक फ्लैट लगभग 18 साल पहले (2005 में) खरीदा गया था और इसकी कीमत पांच लाख रुपये है, दूसरा लगभग पांच साल पहले (2018 में) खरीदा गया था और कीमत 65 लाख रुपये है.

Also Read: Harley-Davidson X440 vs Triumph Speed 400: हीरो या बजाज किसकी बाइक है बेहतर, खरीदने से पहले चेक करें इंजन, कीमत समेत हर डिटेल

करीब 4 महीने से न्यायिक हिरासत में हैं मनीष सिसोदिया

दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री सिसोदिया को इस मामले में ईडी ने मार्च में गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. ईडी और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आरोप लगाया गया है कि 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की शराब नीति में कुछ शराब डीलरों का पक्ष लिया गया, जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी थी. दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने इस आरोप का खंडन किया है. बाद में नीति रद्द कर दी गई और दिल्ली के उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की, जिसके बाद ईडी ने पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया.

इससे पहले खबर आई कि धनशोधन रोकथाम अधिनियम यानी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत 7.29 करोड़ रुपये मूल्य की अन्य अचल संपत्तियों को कुर्क करने के लिए एक अस्थायी आदेश जारी किया गया है, जिसमें मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया की दो संपत्तियां, एक अन्य आरोपी चैरियट प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राजेश जोशी की जमीन/फ्लैट और गौतम मल्होत्रा की जमीन/फ्लैट शामिल हैं. कुर्क की गई संपत्ति में मनीष सिसोदिया की बैंक में जमा 11.49 लाख रुपये की राशि, ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड की 16.45 करोड़ रुपये की जमा राशि और अन्य चल संपत्ति भी शामिल हैं. जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि इसी आदेश के तहत 44.29 करोड़ रुपये की चल संपत्ति भी कुर्क की गई. ईडी ने कहा कि कुर्क की गई संपत्ति का कुल मूल्य 52.24 करोड़ रुपये है.

Arvind Kejriwal Manish Sisodia Delhi