scorecardresearch

Delhi Hospitals Bomb Threats: दिल्ली में फिर 4 अस्पतालों को मिली बम की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी

Delhi hospitals receive bomb threats: दिल्ली में फिर एक बार मंगलवार को चार अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इन अस्पतालों में दीप चंद बंधु अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल और हेडगेवार अस्पताल शामिल हैं.

Delhi hospitals receive bomb threats: दिल्ली में फिर एक बार मंगलवार को चार अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इन अस्पतालों में दीप चंद बंधु अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल और हेडगेवार अस्पताल शामिल हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Delhi Hospital GTB

Delhi hospitals receive bomb threat: इससे पहले इसी रविवार को IGI एयरपोर्ट और दिल्ली के करीब 8 अस्पतालों को इसी तरह की धमकियां मिलीं थी.

Delhi Hospitals Bomb Threats: दिल्ली में फिर 4 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इन अस्पतालों में दीप चंद बंधु अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल और हेडगेवार अस्पताल शामिल हैं. मामले में सर्च ऑपरेशन जारी है. दिल्ली फायर सर्विस डिपार्टमेंट की टीमें और बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद है. इससे पहले इसी रविवार को IGI एयरपोर्ट और दिल्ली के करीब 8 अस्पतालों को इसी तरह की धमकियां मिलीं थी.

पहले भी स्कूलों को मिल चुकी है ऐसी धमकियां

इस महीने की शुरुआत में, 150 से अधिक स्कूलों को इसी तरह के मेल मिले थे जिनमें संस्थानों को "उड़ाने" की धमकी दी गई थी. इस घटना के कारण बड़े पैमाने पर स्कूलों को खाली कराया गया और अभिभावकों में दहशत फैल गई, यहां तक ​​कि दिल्ली पुलिस अधिकारी और बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गईं थी. 

Advertisment

पहली मई को दिल्ली के लगभग 100 स्कूलों, राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडाके दो और यूपी की राजधानी लखनऊके एक स्कूल में बम होने की धमकी दी गई थी, जो बाद में जांच के बाद अफवाह निकली. रूसी ईमेल सेवा का उपयोग करके स्कूलों को धमकियां भेजी गईं थी. स्कूलों के बाद दिल्ली के अस्पतालों को फिर से बम की धमकी मिली है.

Also read : Golden Years of Retirement : रिटायरमेंट पर कितना फंड होगा पर्याप्‍त, 30 साल में 4 से 5 गुना बढ़ने वाला है खर्च

(खबर अपडेट की जा रही है...)

Delhi