/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/22/pm-modi-pti-2025-08-22-14-07-27.jpg)
प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का भी उद्घाटन करेंगे. (Image: PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25-26 अगस्त को अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरे में वे अहमदाबाद और हंसलपुर से पूरे देश को बुनियादी ढांचे, ऊर्जा, शहरी विकास और रेलवे जैसे क्षेत्रों में नई सौगात देंगे. प्रधानमंत्री न सिर्फ 5,400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे बल्कि भारत को ग्रीन ट्रांसपोर्टेशन और इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब बनाने की दिशा में भी ऐतिहासिक कदम उठाएंगे.
पीएम मोदी लॉन्च करेंगे मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV
पीएम मोदी के दो दिवसीय गुजरात दौरे का एक मुख्य आकर्षण 'मेक इन इंडिया' पहल की सफलता का प्रदर्शन है. प्रधानमंत्री हंसलपुर में सुजुकी के पहले वैश्विक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) "ई विटारा" को हरी झंडी दिखाएंगे. भारत में निर्मित इन वाहनों को 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा. यह कदम भारत को सुजुकी के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करेगा.
भारत में बनेगी 80% बैटरियां
इसके अलावा, प्रधानमंत्री टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का भी उद्घाटन करेंगे, जो ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है. इससे 80 फीसदी से अधिक बैटरियों का निर्माण अब भारत में ही होगा.
इन परियोजनाओं का उद्देश्य राज्य में बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है. इनमें 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाएं शामिल हैं, जिनमें महेसाणा-पालनपुर रेल लाइन का दोहरीकरण और कलोल-कडी-कटोसन रेल लाइन का गेज परिवर्तन शामिल है. इन पहलों से यात्रा सुगम, सुरक्षित और अधिक निर्बाध हो जाएगी, जिससे क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा मिलेगा.
सड़कों और राजमार्गों की बात करें तो, प्रधानमंत्री वीरमगाम-खुदाद-रामपुरा सड़क के चौड़ीकरण का उद्घाटन करेंगे और कई रेलवे ओवरब्रिज तथा अंडरपास की आधारशिला रखेंगे, जिससे परिवहन दक्षता में सुधार होगा और आर्थिक अवसर बढ़ेंगे.
बिजली क्षेत्र में भी बड़े सुधार किए जाएंगे. अहमदाबाद, मेहसाणा और गांधीनगर में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विद्युत वितरण परियोजनाओं का उद्घाटन होगा, जिसका उद्देश्य बिजली आपूर्ति में रुकावटों को कम करना और बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है.
इनके अलावा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास परियोजना और जल व सीवरेज प्रबंधन प्रणालियों को सुदृढ़ करने वाली शहरी अवसंरचना परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी जाएगी. यह दौरा गुजरात के सर्वांगीण विकास और भारत को वैश्विक पटल पर एक मजबूत आर्थिक और तकनीकी शक्ति के रूप में स्थापित करने के सरकार के प्रयासों को दर्शाता है.