scorecardresearch

दिल्ली में बम की धमकियों पर AAP-बीजेपी में ठनी, सौरभ भारद्वाज ने पूछा-एक दिन पहले सीरियल ब्लास्ट का डर क्यों दिखा रहे थे बग्गा?

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली पुलिस के लिए यह परीक्षा का समय है. अगर पुलिस दिल्ली के तमाम जगहों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल भेजने वाले लोगों को पकड़ लेती है तो ठीक है, वरना सब समझ जाएंगे की इसके पीछे कौन है.

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली पुलिस के लिए यह परीक्षा का समय है. अगर पुलिस दिल्ली के तमाम जगहों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल भेजने वाले लोगों को पकड़ लेती है तो ठीक है, वरना सब समझ जाएंगे की इसके पीछे कौन है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
AAP Leader Saurabh Bhardwaj

दिल्ली सरकार में मंत्री व आप नेता सौरभ भारद्वाज (Image: PTI)

दिल्ली में बम की धमकियों के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. केंद्र की सत्ताधारी पार्टी पर सवाल खड़े कर आप ने पूछा भाजपा नेता एक दिन पहले क्यों बम ब्लास्ट का डर क्यों दिखा रहे थे? इससे पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेशनल प्रेसिडेंट व पूर्व भाजपा विधायक तजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) के जरिए एक पोस्ट में लिखा कि लावारिस वस्तु न छुएं, बम हो सकता है, ऐसे विज्ञापन टीवी पर दोबारा सुनने के लिए कांग्रेस को वोट करें.

AAP ने बीजेपी पर खड़े किए सवाल

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एक दिन पहले BJP प्रवक्ता कहते हैं कि अब जगह-जगह बम को लेकर मैसेज आने लगेंगे और अगले ही दिन दिल्ली के तमाम जगहों पर ऐसे कॉल और मैसेज आ रहे हैं. पार्टी का कहना है कि दिल्ली पुलिस के लिए यह परीक्षा का समय है. अगर पुलिस एक दो दिन में स्कूलों और दिल्ली के तमाम जगहों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल भेजने वाले लोगों को पकड़ लेती है तो ठीक है, वरना सब समझ जाएंगे की इसके पीछे कौन है. 

Advertisment

Also Read : Delhi NCR School Bomb Threat: करीब 100 स्कूलों में मिली बम की धमकी, दिल्ली पुलिस ने कहा-जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

इससे पहले सोशल मीडिया पर 30 अप्रैल को किए गए एक पोस्ट में भाजपा नेता तजिंदर बग्गा ने कहा कि देश उस दौर में कभी वापिस नहीं जाएगा जब नपुंसक कांग्रेस सरकार के काले शासन काल में देश के हर हिस्से में सीरियल बम ब्लास्ट होते थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली,मुंबई,जयपुर, हैदराबाद,बेंगलुरु,क़रोल बाग़,सरोजनी नग़र,कनाट पैलेस के उन बम धमाकों को हम नहीं भूल सकते. पोस्ट को रिट्वीट करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कल रात भाजपा के प्रवक्ता बार बार सीरियल बम ब्लास्ट के बारे में डरा रहे थे, और आज पूरी दिल्ली के स्कूलों में बम होने की झूठी अफ़वाहें फैलाई गई है. अजीब इत्तिफ़ाक़ है. उन्होंने मामले में दिल्ली पुलिस और दिल्ली के मौजूदा लेफ्टिनेंट गवर्नर संज्ञान लेने की बात कही है.आप नेता के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए तजिंदर बग्गा ने लिखा कि केजरीवाल के नेता अपना मानसिक सन्तुलन खो चुके हैं. लेकिन अगर इत्तिफ़ाक़ से ही बात करनी हैं तो सबसे पहला शक तो आम आदमी पार्टी पर ही जाता हैं क्योंकि इनके नेता केजरीवाल दिल्ली के बटला हाउस में जाकर दिल्ली में आतंकी हमले करने वाले आतंकवादियों का समर्थन कर चुके हैं और एनकाउण्टर को फ़र्ज़ बता चुके हैं.

इस अलावा एक अन्य यूजर के पोस्ट को सौरभ भारद्वाज ने रीट्वीट किया है. इस पोस्ट में यूजर ने सवाल खड़े किए हैं. पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील करते हुए यूजर ने लिखा है कि बम धमाकों के अपवाहों की लिंक का खुलासा आम आदमी पार्टी कर रही है. बीते दिन बीजेपी नेताओं ने संभावित बम धमकियों और हमले के बारे में ट्वीट किया और आज 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिले. यूजर ने पूछा है कि ये इत्तेफाक है या भाजपा द्वारा सुनियोजित तरीके से अफवाह फैलाई  जा रही है?

दिल्ली की सभी 7 सीटों के लिए 25 मई को होंगे मतदान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दहशत फैलाने की धमकियां उस वक्त आ रही हैं जब देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. कुल 7 फेज में हो रहे लोकसभा चुनाव के लिए दो चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है. दिल्ली के सभी 7 लोकसभा सीटों- चांदनी चौक, उत्तर पूर्व दिल्ली, दिल्ली पूर्व, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के लिए मतदान एक ही चरण में कराए जाने हैं जो छठे चरण में 25 मई को होगी.

Bharatiya Janata Party Aam Aadmi Party Delhi NCR