/financial-express-hindi/media/media_files/GNt0Pq8f4QqO0oFrlIra.jpg)
Schools get Bomb Threats in Delhi NCR: दिल्ली पब्लिक स्कूल की नोएडा ब्रांच में बम रखे जाने की धमकी मिलने के बाद स्कूल से बाहर आते बच्चे और उनके अभिभावक. (PTI Photo)
Delhi NCR School Bomb Threat: Around 100 schools receive bomb threat emails: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के करीब 100 स्कूलों को बुधवार तड़के बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला. इनमें दक्षिण पश्चिम दिल्ली के कम से कम पांच स्कूल और पूर्वी दिल्ली के तीन स्कूल शामिल हैं. इनमें नई दिल्ली (New Delhi) के मयूर विहार इलाके का मदर मेरी स्कूल, द्वारका का दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), चाणक्यपुरी का संस्कृति स्कूल, वसंत कुंज का दिल्ली पब्लिक स्कूल और साकेत का एमिटी स्कूल शामिल है. इनके अलावा नोएडा के डीपीएस स्कूल में भी ऐसी ही धमकी मिलने की खबर है. बताया जा रहा है कि इन स्कूलों को सुबह करीब 4 बजे उनकी आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकी भरा ईमेल मिला. जांच एजेंसियां ईमेल भेजने वाले का पता लगाने के लिए अपनी पड़ताल कर रही हैं. जिन स्कूलों में बम रखे जाने की धमकी मिली है, वहां बम निरोधक दस्ते पहुंच चुके हैं. कई स्कूलों से बच्चों को उनके घर वापस भी भेजा जा रहा है.
ऐसा लगता है धमकियां फर्जी : गृह मंत्रालय
दिल्ली के कुछ स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिलने के बारे में गृह मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. ऐसा लगता है कि यह धमकियां फर्जी (Hoax) थीं. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक कदम उठा रही हैं.
In regards to threat mails to some schools in Delhi, MHA (Ministry of Home Affairs) says there is no need to panic. It appears to be hoax call. Delhi Police and security agencies are taking necessary steps as per protocol. pic.twitter.com/gypUirWZYV
— ANI (@ANI) May 1, 2024
जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला : दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने भी कहा है कि अब तक की जांच में उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. दिल्ली पुलिस की तरफ से इस बारे में सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा गया है, "आज सुबह मिली स्कूलों में बम की सूचना पर दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिक जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया है. दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है और परिस्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. आप सभी से अनुरोध है कि कानून पर भरोसा रखें और शांति बनाए रखें."
आज सुबह मिली स्कूलों में बम की सूचना पर दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिक जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया है
— Delhi Police (@DelhiPolice) May 1, 2024
दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है और परिस्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं
आप सभी से अनुरोध है कि कानून पर भरोसा रखें और शांति बनाए रखें
धमकी भरे ईमेल की NIA भी कर रही पड़ताल
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक अधिकारियों ने बताया है कि पिछले दो दिनों के दौरान हवाईअड्डों को और सोमवार को कई अस्पतालों को भी इसी तरह की धमकियां मिली हैं. एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली और एनसीआर में बम की धमकी वाले ई-मेल एक जैसे मिले हैं जो पहली नजर में रूस से भेजे गए लग रहे हैं. सभी केंद्रीय एजेंसियां दिल्ली पुलिस के साथ-साथ नोएडा पुलिस के साथ भी सहयोग कर रही हैं और आपस में जानकारियां शेयर की जा रही हैं. इसके अलावा नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) भी धमकी भरे सभी ईमेल की पड़ताल कर रही है.
एक ही ईमेल कई एड्रेस पर भेजा गया : दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस की तरफ से इस बारे में जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली के कई स्कूलों में बम होने की धमकी की शुरुआती जांच में लग रहा है कि कल से लेकर अब तक कई जगहों पर मेल भेजा जा चुका है और यह एक ही पैटर्न पर लग रहा है. ईमेल में डेट लाइन नहीं है और ईमेल एड्रेस के लिए BCC का इस्तेमाल किया गया है, जिसके लगता है कि एक ही ईमेल कई एड्रेस पर भेजा गया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच जा रही है.
Bomb threat at several schools in Delhi | During the initial investigation, it seems that since yesterday till now the mail has been sent to many places and it seems to be on the same pattern. Date line is not mentioned and BCC is mentioned in the mail, which means one mail has…
— ANI (@ANI) May 1, 2024
धमकी के बाद कई स्कूल खाली कराए गए
दिल्ली एनसीआर के जिन स्कूलों में बम रखे जाने की सूचना मिली, वहां स्थानीय पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और स्कूल परिसरों को खाली करा लिया. इन सभी स्कूलों में बम का पता लगाने वाली टीमों, बम निरोधक दस्तों और फायर ब्रिगेड की मदद से गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. नोएडा के डीपीएस स्कूल में बम की धमकी मिलने की खबर के बारे में उत्तर प्रदेश के एडिशनल डीआईजी (लॉ एंड ऑर्डर), शिवहरि मीणा ने कहा, "डीपीएस नोएडा में ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी. इसके बाद नोएडा पुलिस की टीमें, फायर टेंडर और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गए और छात्रों को वापस घर भेज दिया गया है. चेकिंग चल रही है, अभी तक हमें कुछ नहीं मिला है."
Some schools have received bomb threats today morning. Students have been evacuated and those premises are being searched by Delhi Police. So far nothing has been found in any of the schools.
— Atishi (@AtishiAAP) May 1, 2024
We are in constant touch with the Police and the schools. Would request parents and…
अभिभावक और नागरिक घबराएं नहीं : आतिशी
दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में बम की धमकी मिलने पर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए कहा, "आज सुबह कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. छात्रों को वहां से निकाला गया है और दिल्ली पुलिस उन परिसरों की तलाशी ले रही है. अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला है. हम पुलिस और स्कूलों के साथ लगातार संपर्क में हैं.अभिभावकों और नागरिकों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं. जहां भी जरूरत होगी, स्कूल अधिकारी अभिभावकों के साथ संपर्क में रहेंगे." इस बीच, दिल्ली फायर सर्विस (DFS) ने बताया है कि उन्हें अब तक दिल्ली के स्कूलों में बम होने की धमकी से जुड़ी 60 से अधिक कॉल्स मिली हैं.
Also read : होम लोन चुकाएं या इक्विटी फंड में करें निवेश? एक्स्ट्रा इनकम का कैसे करें सही इस्तेमाल
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा : सक्सेना
दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है, "मैंने पुलिस कमिश्नर से बात करके दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम से हमले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली पुलिस को स्कूल परिसरों में गहन तलाशी करने, दोषियों की पहचान करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कोई चूक न हो. मैं बत्तों के अभिभावकों से अनुरोध करता हूं कि वे घबराएं नहीं और स्कूलों और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में प्रशासन के साथ सहयोग करें. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा."