/financial-express-hindi/media/media_files/c4LNfhbArxIUNkRqMyA3.jpg)
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 2-3 दिनों तक रात और सुबह के समय कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
Weather Update : मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान समेत उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के कई हिस्से में मंगलवार की सुबह घने कोहरे छाए रहे. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में नए साल के दूसरे दिन सुबह घना कोहरा छाए रहे. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश (नॉर्थ) और बिहार के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों के दौरान कड़ाके की ठंड जारी रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा के कई हिस्सों में 2 और 3 जनवरी को कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. वहीं राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ जगहों पर सर्द मौसम देखने को मिलेगा और 4-5 जनवरी को अलग-अलग इलाकों में ठंड पड़ने का अनुमान है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 2-3 दिनों तक रात और सुबह के समय कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. 2 जनवरी को हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर और बिहार में सामान्य से नीचे रहा.
Minimum temperature and their Departures over the plains of North India dated 02.01.2024. Minimum temperatures are normal/ above normal over most parts of Haryana, Chandigarh, Delhi, Punjab, Rajasthan, Madhya Pradesh, Uttar Pradesh and below normal over Bihar. pic.twitter.com/BUptAHCiMg
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 2, 2024
इन इलाकों में कड़ाके की ठंड जारी रहने का अनुमान
मौसम फारकॉस्ट बुलेटिन के मुताबिक उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाने की संभावना है. हिमाचल, उत्तर प्रदेश, बिहार के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा. पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में भी कोल्ड डे रहने का अनुमान है. 4, 5 और 6 जनवरी तक राहत मिलने का अनुमान नहीं है.
Also Read : Kawasaki Ninja ZX 6R भारत में लॉन्च, कीमत, फीचर समेत हर डिटेल
कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें लेट
दिल्ली में मंगलवार सुबह तेज हवाएं चलने के साथ न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक, 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली के कुछ छिटपुट इलाकों में घना से मध्यम कोहरा छाया रहा. भारतीय रेलवे के अनुसार, कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें एक से छह घंटे की देरी से चल रही हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 84 फीसदी दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, सुबह साढ़े छह बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) ‘बेहद खराब’ श्रेणी में 346 दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. दिसंबर 2023 राष्ट्रीय राजधानी में छह सालों में सबसे गर्म साल रहा. दिल्ली में इस महीने के दौरान एक भी ‘शीत लहर’ वाला दिन दर्ज नहीं किया गया.
कड़ाके की सर्दी और कोहरे की चपेट में राजस्थान
राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और मंगलवार की सुबह की शुरुआत भी घने कोहरे के साथ हुई. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी जयपुर सहित राज्य के अनेक हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, मंगलवार को सुबह भी राज्य के कुछ भागों में घने से अति घना कोहरा छाया रहा. राजधानी जयपुर के हवाई अड्डे पर आज एक बार फिर दृश्यता (विजिबिलिटी) 50 मीटर दर्ज की गई.
बीते चौबीस घंटे में राजस्थान के कुछ भागों में शीत दिन जबकि अलवर, बीकानेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ में 'अति शीत दिन' दर्ज किया गया. बीती रात न्यूनतम तापमान सीकर में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं फलोदी में यह 4.8 डिग्री, करौली में 5.2 डिग्री, जैसलमेर में 5.4 डिग्री, पिलानी में 5.7 डिग्री, सिरोही में 6.0 डिग्री, धौलपुर में 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा. संगरिया और गंगानगर में दिन का अधिकतम तापमान क्रमश: 11.5 डिग्री व 11 डिग्री सेल्सियस रहा. कड़ाके की सर्दी का असर सामान्य जनजीवन पर पड़ा है. अनेक जगह लोग अलाव जला कर सर्दी से बचने की कोशिश करते नजर आए. घने कोहरे के कारण राजमार्गों व अन्य प्रमुख मार्गों पर वाहन धीमी गति से चलते दिखे. मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य में सर्दी का यह दौर अभी जारी रहने का अनुमान है.