scorecardresearch

Delhi CM: किसे मिलने वाली है दिल्ली की कमान? 20 फरवरी को होगा शपथ ग्रहण

Delhi New CM: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री 20 फरवरी को शपथ लेंगे. रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण होगा. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए एक हफ्ते से अधिक समय हो गए लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी किसे मिलेगी, इस पर सस्पेंस बना हुआ है.

Delhi New CM: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री 20 फरवरी को शपथ लेंगे. रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण होगा. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए एक हफ्ते से अधिक समय हो गए लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी किसे मिलेगी, इस पर सस्पेंस बना हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
BJP Candidate List, BJP Candidate Full List, BJP Full list of Candidate for Delhi Assembly Election 2025

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री 20 फरवरी को शपथ लेंगे. रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण होगा. Photograph: (IE File)

Delhi New CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए एक हफ्ते से अधिक समय हो गए लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी किसे मिलेगी, इस पर सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच खबर आ रही है कि गुरूवार 20 फरवरी 2025 को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री सीएम पद की शपथ लेंगे. रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण होगा. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गुरूवार शाम 4:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. हालांकि, भाजपा ने अब तक CM फेस तय नहीं किया है. पार्टी विधायक दल की बैठक 19 फरवरी को बुलाई गई है, जिसमें CM की घोषणा होगी.

अब इस दिन होगी BJP विधायक दल की बैठक

दिल्ली की कमान किसे मिलेगी? इसका फैसला बीजेपी विधायक दल की बैठक में लिया जाना है. आज यानी 17 फरवरी को यह बैठक होनी थी. लेकिन खबर आ रही है कि 2 दिन के लिए टल गई है. अब बुधवार 19 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी और अगले दिन शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना जताई जा रही है.

AAP की आतिशी ने बीजेपी साधा निशाना

Advertisment

वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा में देरी  को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर फिर से निशाना साधा और कहा कि पार्टी के पास सरकार चलाने के लिए ‘‘कोई चेहरा’’ नहीं है. आप की वरिष्ठ नेता व दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा पर राष्ट्रीय राजधानी में शासन के लिए एक विश्वसनीय नेता की कमी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव परिणाम घोषित हुए दस दिन हो चुके हैं. लोगों को लगा था कि भाजपा 9 फरवरी को अपने मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल की घोषणा करेगी और तुरंत विकास कार्य शुरू कर देगी. लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि उनके पास दिल्ली में शासन के लिए कोई चेहरा नहीं है.’’

आतिशी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली में चुने गए 48 भाजपा विधायकों में से किसी पर भी भरोसा नहीं करते हैं और आरोप लगाया कि पार्टी के पास शासन के लिए कोई ‘विजन’ या योजना नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ये अच्छे से जानती है कि उसे दिल्ली के लोगों को सिर्फ लूटना है. अगर उनके पास सरकार चलाने के लिए कोई सक्षम व्यक्ति नहीं है, तो वे लोगों के लिए कैसे काम करेंगे?’’ 

दिल्ली सीएम की रेस में कौन सबसे आगे?

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी 2025 को मतदान हुआ था और तीन दिन बाद यानी 8 फरवरी को चुनाव आयोग ने नतीजे की घोषणा की थी. इस बार चुनाव में सत्ताधारी पार्टी AAP को करारी हार मिली है जबकि दिल्ली की जनता ने बीजेपी को कुल 48 सीटें दी हैं. चुनाव नतीजों के बाद से ही दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें लगाई जा रही है. इस रेस में नई दिल्ली सीट से आप के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल को 4089 वोटों के अंतर से हराने वाले बीजेपी उम्मीदवार परवेश वर्मा सबसे आगे बताए जा रहे हैं. इसके अलावा सालीमार बाग से चुनी गईं बीजेपी विधायक रेखा वर्मा का नाम भी इसके लिए सुर्खियों में बना हुआ है. हालांकि बीजेपी हाई कमान को हीं तय करेगी कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.

Also read : IPL 2025 Ticket: आईपीएल मैच लाइव देखने के लिए कैसे मिलेगी टिकट? प्री-रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन बुकिंग समेत हर डिटेल

दिल्ली में बीजेपी के पास है बहुमत

दिल्ली विधानसभा चुनाव में निर्णायक जीत के बाद नेतृत्व के फैसले में देरी के कारण आप और भाजपा के बीच राजनीतिक लड़ाई और बढ़ने वाली है. हाल में संपन्न 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 48 सीट हासिल की, जबकि आप ने 22 सीट जीती. पांच फरवरी को मतदान के बाद आठ फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए गए. भाजपा की जीत ने राष्ट्रीय राजधानी में आप के एक दशक के शासन को समाप्त कर दिया. 2020 के विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में से 62 सीट जीती थीं, जबकि भाजपा सिर्फ आठ सीट जीत पाई थी.

Assembly Elections Delhi