scorecardresearch

IPL 2025 Ticket: आईपीएल मैच लाइव देखने के लिए कैसे मिलेगी टिकट? प्री-रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन बुकिंग समेत हर डिटेल

IPL 2025 Tickets: आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल आ चुका है. अगले महीने 22 मार्च से आगामी सीजन का आगाज हो रहा है और 25 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा. मैच शेड्यूल आने के बाद क्रिकेट फैन्स के बीच टिकट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

IPL 2025 Tickets: आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल आ चुका है. अगले महीने 22 मार्च से आगामी सीजन का आगाज हो रहा है और 25 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा. मैच शेड्यूल आने के बाद क्रिकेट फैन्स के बीच टिकट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
IPL tickets 2025, IPL Ticket Booking

Photograph: (FE File)

TATA IPL tickets 2025: Pre-registration, online booking :भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. आईपीएल के 18वें एडिशन की शुरूआत 22 मार्च को होने जा रही है. पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच के खेला जाएगा. कोलकाता के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड ईडन गार्डन से सीजन का आगाज होगा और इसी पिच पर फाइनल मैच के साथ सीजन खत्म हो जाएगा. बीसीसीआई की ओर से जारी आईपीएल 2025 शेड्यूल के मुताबिक 25 मई को ईडन गार्डन में खेला जाएगा.

आगामी सीजन रोमांचक क्रिकेट एक्शन से भरपूर होगा. 65 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 74 मैच खेले जाएंगे. सीजन के दौरान 10 टीमें देश के अलग-अलग 13 शहरों में खेल मे मैदान में भिड़ेंगी. इस दौरान 12 बार डेबल डेकर यानी एक ही दिन (शनिवार या रविवार के दिन) में दो मैच भी खेले जाएंगे. 

Advertisment

Also  read : IPL 2025 Schedule: आईपीएल का शेड्यूल जारी, 22 मार्च को पहला मैच, 25 मई को फाइनल, फुल लिस्ट

आईपीएल के मैचों का शेड्यूल आने के बाद क्रिकेट फैन्स के बीच स्टेडियम में बैठकर लाइव मैच देखने और उसके लिए टिकट की चर्चाएं तेज हो गई हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी तक बुकिंग के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी है, लेकिन पिछले सीजन की तरह इस बार भी ऑनलाइन टिकट मिलने की उम्मीद है. फैंस टिकट खरीदने के लिए टीम की आधिकारिक वेबसाइट BookMyShow, Paytm और Zomato Insider जैसे ऑथोराइज़्ड वेंडर्स और संभवतः स्टेडियम काउंटर पर ऑफलाइन माध्यमों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

IPL 2025 Ticket Booking : कब से शुरू होगी बुकिंग

पिछले सीजन की तरह आईपीएल 2025 के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग फरवरी के आखिरी सप्ताह और मार्च के पहले सप्ताह के बीच शुरू होने की उम्मीद है. इसके अलावा, कई फ्रैंचाइज़ ने अपने मैचों के लिए पहले से ही प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. उदाहरण के लिए, राजस्थान रॉयल्स के फैन्स 7 फरवरी से 20 फरवरी 2025 तक प्री-रजिस्टर कर सकते हैं.

IPL Ticket Price Breakdown: टिकट प्राइस 

टिकट की कीमतें स्टेडियम, मैच के महत्व और बैठने की व्यवस्था के आधार पर अलग-अलग होंगी. मिसाल के लिए क्रिकेट प्रेमियों को जनरल सीट के लिए 800 से 1,500 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. प्रीमियम सीटों की 2,000 से 5,000 रुपये तक, वीआईपी और एक्जीक्यूटिव बॉक्स के लिए 6,000 से 20,000 रुपये तक और कॉर्पोरेट बॉक्स के लिए 25,000 से 50,000 रुपये तक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.

Also read : Chhaava Collection: छावा होगी 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर! 3 दिन में कमाए 120 करोड़, 90% बजट रिकवर

प्रत्येक टीम के घरेलू मैदान की अपनी अलग वैल्यू निर्धारण रणनीति होती है. एमए चिदंबरम स्टेडियम ( चेन्नई सुपर किंग्स का घरेलू मैदान ) और ईडन गार्डन्स (केकेआर का घरेलू मैदान) जैसे स्थानों पर, टिकट की कीमत सामान्य सीटों के लिए कुछ सौ रुपये से लेकर विशेष सीटों के लिए प्रीमियम कीमतों तक होती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि हर क्रिकेट फैन्स को एक्शन देखने के लिए जगह मिल सके.

IPL Tickets: कैसे करें बुक?

आईपीएल 2025 के लिए अपनी सीटें सुरक्षित करने के लिए:

  • आधिकारिक आईपीएल टिकटिंग वेबसाइट या अपनी पसंदीदा टीम की साइट पर जाएं.
  • अपना खाता बनाएं या उसमें लॉग इन करें.
  • वह मैच चुनें जिसमें आप भाग लेना चाहते हैं.
  • अपनी पसंदीदा सीटिंग श्रेणी का चयन करें और टिकट उपलब्धता की जांच करें.
  • भुगतान प्रक्रिया पूरी करें और ईमेल या एसएमएस के माध्यम से अपनी पुष्टि प्राप्त करें.

फैन्स को जल्दी बुकिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, क्योंकि उच्च मांग वाले मैचों के टिकट जल्दी बिक जाने की उम्मीद है. उत्साह बढ़ने के साथ, आधिकारिक आईपीएल चैनलों और अधिकृत टिकटिंग भागीदारों के माध्यम से अपडेट रहना यह सुनिश्चित करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप किसी भी मौके को मिस न करें.

Ipl IPL Schedule 2024