scorecardresearch

Deepfake Video: रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो बनाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी

आरोपी ने अन्य महिला के वीडियो में आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर चेहरे को एडिट करके एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो बनाया था.

आरोपी ने अन्य महिला के वीडियो में आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर चेहरे को एडिट करके एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो बनाया था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Rashmika Mandanna deepfake video

सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड होने के बाद दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने 10 नवंबर को मामले का संज्ञान लिया था.

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का ‘डीपफेक’ वीडियो (Rashmika Mandanna deepfake video) बनाने वाले मुख्य आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस के हवाले समाचार एजेंसी एएनआई ने शनिवार को यह जानकारी दी है. करीब दो महीने पहले एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को लिफ्ट में एंट्री करते दिखाने वाला एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. दिल्ली पुलिस के आईएफएसओ यूनिट के डिप्टी कमिश्नर हेमंत तिवारी ने डीपफेक वीडियो बनाने के मुख्य आरोपी को अरेस्ट करने की बात कही.

आरोपी ने AI के इस्तेमाल से बनाया डीपफेक वीडियो

सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड होने के बाद दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने 10 नवंबर को मामले का संज्ञान लिया था. ओरिजनल वीडियो एक अन्य महिला का था जिसे काले रंग के पोशाक में लिफ्ट में एंट्री करते देखा गया था. आरोपी ने कथित तौर पर वीडियो में मंदाना के चेहरे को महिला के चेहरे पर मॉर्फ यानी एडिट करने के लिए आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया था.

Advertisment

Also Read : Fighter Advance Booking Open: फाइटर के लिए आज से बुकिंग शुरू, 25 जनवरी को ऋतिक रोशन-दीपिका की फिल्म होगी रिलीज

इस बीच डीपफेक वीडियो और ऑडियो से जुड़े मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हाल ही में खबर आई थी कि गेमिंग ऐप का प्रमोशन करने के लिए पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) के चेहरे का इस्तेमाल डीपफेक वीडियो में किया गया है. सचिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट में उस डीपफेक वीडियो (Deepfake video) का खुलासा करते हुए कहा कि आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तैयार करके फर्जी वीडियो फैलाया जा रहा है. इस फर्जी वीडियो में सचिन को एक गेमिंग ऐप को प्रमोट करते हुए दिखाया गया है. सचिन ने लोगों के कहा है कि वे धोखाधड़ी के मकसद से सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे ऐसे फर्जी वीडियो, विज्ञापनों और ऐप्स के झांसे में न आएं और इस तरह की जानकारी मिलते ही उनकी शिकायत करें. 

Delhi Police