/financial-express-hindi/media/media_files/aE2bkEdLzD6aiFJR62p9.jpg)
Sachin Tendulkar alerts against deepfake: पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने अपने फर्जी वीडियो का इस्तेमाल किए जाने की जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए लोगों को इस धोखाधड़ी से सावधान रहने को कहा है. (ANI Photo)
Sachin Tendulkar latest victim of AI deepfake dismisses fake video: डीपफेक यानी हूबहू असली जैसा दिखने वाला फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर फैलाने वालों ने अब पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) को अपना शिकार बना लिया है. इसकी जानकारी खुद सचिन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. सचिन ने अपने पोस्ट में वो डीपफेक वीडियो (Deepfake video) भी अटैच किया है, जिसे आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तैयार करके फैलाया जा रहा है. इस फर्जी वीडियो में सचिन को एक गेमिंग ऐप को प्रमोट करते हुए दिखाया गया है. सचिन ने लोगों के कहा है कि वे धोखाधड़ी के मकसद से सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे ऐसे फर्जी वीडियो, विज्ञापनों और ऐप्स के झांसे में न आएं और इस तरह की जानकारी मिलते ही उनकी शिकायत करें.
गेमिंग ऐप के प्रमोशन में सचिन के फर्जी वीडियो का इस्तेमाल
सचिन ने जिस डीपफेक वीडियो का भंडाफोड़ किया है, उसमें आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस की मदद से उनके वीडियो और आवाज की नकल करके लोगों को आसानी से पैसे कमाने के मकसद से एक गेमिंग ऐप का इस्तेमाल करने के लिए गुमराह किया जा रहा है. इस फर्जी वीडियो में सचिन को उनकी बेटी सारा का जिक्र करते भी दिखाया गया है. तेंडुलकर ने अपने X अकाउंट के जरिए इस फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए लोगों को सावधान किया है.
These videos are fake. It is disturbing to see rampant misuse of technology. Request everyone to report videos, ads & apps like these in large numbers.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 15, 2024
Social Media platforms need to be alert and responsive to complaints. Swift action from their end is crucial to stopping the… pic.twitter.com/4MwXthxSOM
Also read : FASTag यूजर जल्द करा लें KYC, वरना 31 जनवरी के बाद बंद हो जाएगा अकाउंट
डीपफेक का दुरुपयोग खत्म हो : सचिन
सचिन तेंडुलकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "ये वीडियो नकली है और आपको धोखा देने के लिए बनाया गया है. टेक्नोलॉजी का इस प्रकार का दुरुपयोग बिल्कुल गलत है. आप सब से विनती है कि ऐसे वीडियो या ऐप या विज्ञापन आपको अगर नजर आएं तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट करें." सचिन ने आगे लिखा है, "सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को भी सावधान रहना चाहिए और इनके खिलाफ की गई शिकायत पर जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए. उनकी भूमिका इस बारे में बहुत जरूरी है ताकि गलत सूचनाओं और खबरों को रोका जा सके और डीपफेक का दुरुपयोग खत्म हो." सचिन ने अपने इस पोस्ट में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और महाराष्ट्र के साइबर क्राइम विभाग को टैग भी किया है.
राजीव चंद्रशेखर ने सचिन के पोस्ट का दिया जवाब
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के इस पोस्ट का जवाब खुद केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिया है. उन्होंने लिखा है, "सचिन यह पोस्ट करने के लिए धन्यवाद. एआई का इस्तेमाल करके फैलाए जाने वाले डीप-फेक और गलत जानकारियां भारतीय यूजर्स की सेफ्टी और भरोसे के लिए खतरा हैं, जिनसे लोगों को नुकसान होने के साथ ही कानून का उल्लंघन भी होता है. प्लेटफॉर्म्स को इन्हें हटाकर इस पर रोक लगानी चाहिए. हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय की तरफ से जारी एडवाइरी में प्लेफॉर्म्स को इस पर 100 फीसदी अमल करने को कहा गया है. हम जल्द ही इस बारे में आईटी एक्ट के तहत और कड़े नियम जारी करेंगे, ताकि प्लेटफॉर्म्स इस पर सख्ती से अमल करें."
Thank you @sachin_rt for this tweet #DeepFakes and misinformation powered by #AI are a threat to Safety&Trust of Indian users and represents harm & legal violation that platforms hv to prevent and take down.
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@Rajeev_GoI) January 15, 2024
Recent Advisory by @GoI_MeitY requires platforms to comply wth this… https://t.co/DGe2utFjBM
पहले भी कई सेलेब्रिटी के आ चुके हैं डीफफेक वीडियो
सचिन तेंडुलकर 2013 में ही प्रोफेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी अब भी जबरदस्त फॉलोइंग है. सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को मिलाकर देखें तो विराट कोहली और एमएस धोनी के बाद वे तीसरे सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर हैं. सिर्फ X पर ही उनके 39.6 मिलियन फॉलोवर हैं. सचिन से पहले रश्मिका मंदाना और काजोल जैसी मशहूर अभिनेत्रियों के डीपफेक वीडियो भी वायरल हो चुके हैं. इसे लेकर अभिनेता अमिताभ बच्चन समेत कई बड़ी हस्तियां चिंता जाहिर कर चुकी हैं.