/financial-express-hindi/media/media_files/4mtPPMmnC8hizoEUxulh.jpg)
Delhi Polls schedule: पिछली बार यानी 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 6 जनवरी को तारीखों का एलान हुआ था और 8 फरवरी को सिंगल फेज में सभी 70 सीटों के लिए मतदान कराया गया था. Photograph: (IE File)
Election Commission to announce Delhi Assembly polls schedule at 2 pm today: दिल्ली में 70 सीटों वाली विधानसभा के लिए चुनाव कब और कितनी फेज में कराए जाएंगे इसका ऐलान अब से कुछ ही घंटे बाद होने वाला है. मंगलवार सुबह चुनाव आयोग की ओर से बताया गया कि दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान आज होगा. चुनाव आयोग इसके लिए मंगलवार दोपहर 2 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा. बता दें कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2024 को समाप्त होने वाला है.
इलेक्शन डेट के साथ आचार संहिता हो जाएगी लागू
चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. पिछली बार यानी 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 6 जनवरी को तारीखों का एलान हुआ था और 8 फरवरी को सिंगल फेज में सभी 70 सीटों के लिए मतदान कराया गया था और 11 फरवरी को वोटों की गिनती की गई थी.
STORY | EC to announce Delhi poll schedule today
— Press Trust of India (@PTI_News) January 7, 2025
READ: https://t.co/tpJ8NcwgEZpic.twitter.com/Xxz7ntH5xT
दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की नजर हैट्रिक लगाने पर होगी. पार्टी ने 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव 67 सीटें जीतकर दिल्ली की सत्ता काबिज हुई थी. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी 62 सीटें जीतकर वापसी की. वहीं भाजपा पिछले दो विधानसभा चुनाव में सिंगल डिजिट में सिमट में रह गई.
1.55 करोड़ से अधिक वोटर करेंगे मतदान
इसी सोमवार को दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी वोटर लिस्ट के मुताबिक दिल्ली में 1.55 करोड़ से अधिक वोटर मतदान करने के लिए रजिस्टर्ड हैं, जिनमें 18-19 वर्ष की आयु के 2.08 लाख पहली बार मतदाता शामिल हैं. हाल हीं दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. वहीं सत्ताधारी पार्टी आप ने दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए अपनी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है.
किस सीट पर किसका होगा मुकाबला
आप ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट मैदान में उतारा है. उनके खिलाफ बीजेपी ने पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा उम्मीदवार बनाया है. वहीं मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत को उनके पारंपरिक सीट नजफगढ़ के बजाय बिजवासन (Bijwasan) से उम्मीदवार बनाया गया है. भाजपा ने गांधीनगर के विधायक अनिल बाजपेयी को टिकट नहीं दिया है और उनकी जगह पूर्व दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली को उम्मीदवार बनाया है.