/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/05/ram-rahim-ie-file-photo-2025-08-05-10-16-01.jpg)
पिछली बार अप्रैल में डेरा प्रमुख राम रहीम को 21 दिन की छुट्टी पर रिहा किया गया था. (Image : IE File)
Dera Chief Gurmeet Ram Rahim Singh Released on 40 Day Parole: बलात्कार मामले में 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम सिंह को हरियाणा सरकार ने फिर एक बार 40 दिन की पैरोल दी है. मंगलवार सुबह डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रोहतक की सुनेरिया जेल से रिहा किया गया. बताया जा रहा है कि हर बार की तरह इस भी वह अपने संगठन मुख्यालय सिरसा डेरा में रहेगा.
यह पहली बार नहीं है जब राम रहीम को जेल से बाहर आने का मौका मिला है. अप्रैल में डेरा प्रमुख को 21 दिन की फरलो (furlough) मिली थी, जबकि जनवरी में 30 दिन की पैरोल, वह भी दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक एक हफ्ते पहले दी गई थी. उस समय भी वह सिरसा डेरा में ही ठहरा था. इससे पहले भी जब राम रहीम को रिहा किया गया, तो वह उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित डेरे के आश्रम में ठहरा था.
राम रहीम को अक्सर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली या राजस्थान जैसे राज्यों में चुनाव के आसपास ही रिहाई मिलती रही है. इन राज्यों के कई निर्वाचन क्षेत्रों में डेरा सच्चा सौदा के काफी संख्या में अनुयायी माने जाते हैं, जो चुनावों को प्रभावित करने की ताकत रखते हैं. डेरा प्रमुख को अगस्त 2017 में पंचकूला की विशेष अदालत ने दो शिष्याओं से बलात्कार के दो मामलों में दोषी ठहराया था और 20 साल की जेल की सजा सुनाई थी. अदालत ने राम रहीम हर पीड़िता को 15 लाख रुपये हर्जाना देने का भी आदेश दिया था.