/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/05/pm-kisan-yojana-pm-kisan-maandhan-pension-yojana-ai-image-2025-08-05-10-38-18.jpg)
पीएम किसान लाभार्थियों को पीएम किसान मानधन पेंशन स्कीम में रजिस्ट्रेशन के लिए कोई अलग डॉक्युमेंट देने की जरूरत नहीं है. (AI Image)
PM Kisan Registration Now Includes Pension Scheme Benefit Farmers to Receive 42000 rupees Annually: अगर आप किसान हैं और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना में रजिस्टर्ड हैं, तो यह खबर आपके लिए डबल फायदे का मौका है. अब सिर्फ 2000 रुपये की किस्त ही नहीं, बल्कि बुढ़ापे में मंथली 3,000 रुपये पेंशन और सालाना 42,000 रुपये तक की गारंटीड आय भी संभव है. वो भी बिना किसी अतिरिक्त झंझट या दस्तावेजी प्रक्रिया के. जी हां, केंद्र सरकार की दो योजनाएं – पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) और पीएम किसान मानधान पेंशन योजना (PM Kisan Maandhan Pension Yojana) एक-दूसरे से जुड़कर किसानों को बड़ा फाइनेंशियल सेफ्टी देने के लिए कारगर साबित हो सकती है.
पीएम किसान लाभार्थी पेंशन स्कीम का भी उठा सकते हैं फायदा
अगर आपका नाम पीएम किसान योजना में है और आप इसका लाभ ले रहे हैं, तो आपको प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM-KMY) का भी सीधा फायदा मिलेगा. यह एक सरकारी पेंशन स्कीम है, जिसमें 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3,000 रुपये पेंशन यानी सालाना 36,000 रुपये की इनकम होगी.
- पीएम किसान लाभार्थियों को पीएम किसान मानधन पेंशन स्कीम में रजिस्ट्रेशन के लिए कोई अलग डॉक्युमेंट देने की जरूरत नहीं है.
- 18 से 40 साल की उम्र का कोई भी किसान मानधन योजना में रजिस्टर हो सकता है.
- मंथली मंथली कॉन्ट्रीब्यूशन 55 से 200 रुपये तक होता है, जो आपकी उम्र पर निर्भर करता है.
खास बात ये है कि यह मंथली कॉन्ट्रीब्यूशन भी सीधे PM-Kisan की सालाना 6,000 रुपये सहायता से कटेगा, यानी आपकी जेब से कुछ नहीं जाएगा.
कैसे मिलेगा सालाना 42,000 रुपये का फायदा
मान लीजिए अगर आपने 40 की उम्र से अधिकतम 200 रुपये का मंथली कॉन्ट्रीब्यूशन किया (जो सालाना 2,400 रुपये हुआ), तो PM-Kisan की 6,000 रुपये में से यह कट जाएगा और बाकी 3,600 रुपये आपके खाते में आएंगे.
जब आप 60 साल के हो जाएंगे:
आपको हर महीने 3,000 रुपये पेंशन यानी सालाना 36,000 रुपये
साथ ही PM-Kisan की तीन किस्तें यानी 6,000 रुपये
कुल सालाना आय 42,000 रुपये
PM-Kisan और Maandhan स्कीम का यह तालमेल क्यों है खास?
- कोई अलग डॉक्युमेंटेशन नहीं चाहिए
- रजिस्ट्रेशन ऑटोमैटिक हो सकता है
- पेंशन के लिए मंथली कॉन्ट्रीब्यूशन भी सरकारी राशि से कटेगा
- 60 साल की उम्र के बाद रेगुलर इनकम की गारंटी
- 20 लाख से ज्यादा किसान पहले ही Maandhan स्कीम से जुड़ चुके हैं
60 के बाद घर बैठे रेगुलर इनकम
जिन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा मिल रहा है, उन्हें सरकार एक साल में 6000 रुपये दे रही है. वहीं जब उनका उम्र 60 साल हो जाएगी तो इस 6000 रुपये सालाना में 36000 रुपये सालाना और जुड़ जाएंगे. यानी अगर आपने पीएम किसान में खाता खोलने के अलावा पेंशन स्कीम पीएम किसान मानधन भी सब्सक्राइब की है तो 60 की उम्र के बाद आपको 42 हजार रुपये सालाना मिलेंगे. 60 की उम्र के बाद पेंशन योजना के लिए अंशदान कटना बंद हो जाएगा.
2 अगस्त को जारी हुई 20वीं किस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अगस्त 2025 को वाराणसी से PM-Kisan योजना की 20वीं किस्त जारी की थी, जिसके तहत देशभर के 9.7 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में 2,000-2000 रुपये की राशि ट्रांसफर हुई.
क्या आपका नाम पीएम किसान लिस्ट में है? ऐसे चेक करें
अगर आपने PM-Kisan में रजिस्ट्रेशन कराया है लेकिन आपको अब तक किस्त नहीं मिली, तो pmkisan.gov.in पर जाकर अपना नाम लिस्ट में चेक करें. अगर नाम नहीं है, तो डिटेल्स अपडेट करें और जरूरी सुधार करवाएं, ताकि अगली किस्त और पेंशन स्कीम का फायदा समय पर मिल सके.