scorecardresearch

SpiceJet के विमानों में 18 दिन में 8 बार आई तकनीकी दिक्कतें, अब डीजीसीए ने भेज दिया नोटिस

SpiceJet in trouble: स्पाइसजेट के विमानों के साथ कुछ ही दिनों में दुर्घटना के कई मामले सामने आने के बाद डीजीसीए ने नोटिस जारी किया है.

SpiceJet in trouble: स्पाइसजेट के विमानों के साथ कुछ ही दिनों में दुर्घटना के कई मामले सामने आने के बाद डीजीसीए ने नोटिस जारी किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
DGCA issues show-cause notice to SpiceJet after 8 incidents in 18 days

पिछले 18 दिन में स्पाइसजेट के विमानों के साथ आठ बार तकनीकी दिक्कतें आईं.

SpiceJet in trouble: घरेलू विमान कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) के विमानों के साथ कुछ ही दिनों में दुर्घटना के कई मामले सामने आने के बाद हवाई नियामक डीजीसीए ने नोटिस जारी किया है. पिछले 18 दिन में स्पाइसजेट के विमानों के साथ आठ बार तकनीकी दिक्कतें आईं. इसे लेकर विमान नियामक डीजीसीए ने आज बुधवार 6 जुलाई को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि एयरक्राफ्ट रूल्स 1937 के रूल 134 और शेड्यूल नौ के तहत स्पाइसजेट सुरक्षित और भरोसेमेंद हवाई सेवा उपलब्ध कराने में असफल रही है.

LPG Price Hike Alert: फिर बिगड़ा रसोई का बजट, महंगी हुई घरेलू गैस, लेकिन कॉमर्शियल सिलिंडर सस्ता

तीन हफ्ते में देना है SpiceJet को जवाब

Advertisment

स्पाइसजेट के साथ पिछले 18 दिनों में जो भी घटनाएं हुई हैं, उनमें से अधिकतर कंपोनेंट फेल्योर या सिस्टम से जुड़े फेल्योर से संबंधित हैं. ऐसे में
डीजीसीए के मुताबिक घटनाओं के अभी तक के रिव्यू में सामने आया है कि इंटरनल सेफ्टी की कमजोर निगरानी और अपर्याप्त मेंटेनेंस के चलते सेफ्टी प्रभावित हुई है. इस नोटिस के मुताबिक पिछले साल सितंबर 2021 में डीजीसीए ने फाइनेंशियल एसेसमेंट किया था जिसमें पाया गया कि एयरलाइन कैश एंड कैरी मॉडल पर चल रही है और सप्लायर्स/एप्रूव्ड वेंडर्स को रेगुलर बेसिस पर पेमेंट नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते स्पेयर्स की किल्लत हुई और बार-बार मिनिमम इक्विपमेंट लिस्ट्स के सहारे काम चलाना पड़ा. डीजीसीए ने विमान कंपनी को तीन हफ्ते के भीतर नोटिस का जवाब देने को कहा है. डीजीसीए के नोटिस पर सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सबसे अहम है.

Marico Outlook: 21% मुनाफे का गोल्डेन चांस, सफोला और पैराशूट की कंपनी में लगाएं पैसे, ये है टागरेट प्राइस

18 दिन में हो चुकी हैं आठ घटनाएं

पिछले 18 दिन में स्पाइसजेट के विमानों के साथ 8 बार तकनीकी दिक्कतें आई.

  • मंगलवार को स्पाइसजेट का एक मालवाहक विमान कोलकाता से चीन जा रहा था लेकिन इसे वापस कोलकाता ले आया गया क्योंकि पायलट के मुताबिक इसका मौसम राडार काम नहीं कर रहा था.
  • मंगलवार को ही दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट को फ्यूल इंडिकेटर में दिक्कत के चलते कराची उतारना पड़ा.
  • कांडला-मुंबई फ्लाइट को प्रॉयोरिटी के आधार पर विंडशील्ड में क्रैक के चलते मुंबई में उतारना पड़ा.
  • 2 जुलाई को स्पाइसजेट का जबलपुर जा रहे विमान को वापस दिल्ली बुलाना पड़ा क्योंकि क्रू मेंबर्स को 5 हजार फीट की ऊंचाई पर केबिन में धुआं दिखा.

हर टैक्सपेयर्स के लिए अलग होती है रिटर्न फाइल करने की लास्ट डेट, चेक करें आपके केस में क्या है डेडलाइन

  • 24 और 25 जून को फ्यूसलिज डोर वार्निंग्स यानी दरवाजे में दिक्कत के चलते दो जहाजों की उड़ान स्थगित करनी पड़ी.
  • 19 जून को दिल्ली आ रहे एक विमान ने जैसे ही पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरी, इसमें आग लग गई. इसके चलते कुछ ही मिनट में 185 यात्रियों से भरे इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इसके इंजन में एक पक्षी के टकराने के चलते दिक्कत आ गई थी.
  • 19 जून को ही एक और घटना में जबलपुर के लिए जाने वाले स्पाइसजेट के विमान को केबिन प्रेशराइजेशन इश्यू के चलते दिल्ली वापस लौटाना पड़ा.

पिछले तीन वित्त वर्षों से हो रहा नुकसान

स्पाइसजेट को लगातार नुकसान हो रहा है. पिछले तीन वित्त वर्षो से इसे प्रॉफिट नहीं हुआ है. वित्त वर्ष 2018-19 में विमान कंपनी को 316 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2019-20 में 934 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2020-21 में 998 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था.

(इनपुट: पीटीआई)

Spicejet