/financial-express-hindi/media/media_files/LoLYrP23VpZjzqEvRCiF.jpg)
Diwali 2024: दिवाली के त्योहार का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस साल किस दिन मनाई जाएगी दिवाली यहां डिटेल चेक कर सकते हैं. (Source: Canva)
Diwali 2024: दिवाली, भारत के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. यह त्योहार हर साल कार्तिक महीने की अमावस्या को मनाया जाता है. दिवाली पर घरों को सजाया और साफ किया जाता है. यह शारीरिक और आध्यात्मिक दोनों तरह से शुद्धता का प्रतीक है. दिवाली को दीपावली भी कहा जाता है और इसका मतलब है 'रोशनी की पंक्ति'. दिवाली मुख्य रूप से हिंदू धर्म का त्योहार है, लेकिन इसे जैन, सिख, और कुछ बौद्ध लोग भी मनाते हैं. इस दिन को लेकर कई मान्यताएं और कथाएं प्रचलित हैं.
बौद्ध धर्म में दिवाली को उस दिन मनाया जाता है जब तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व में सम्राट अशोक ने बौद्ध धर्म अपना लिया था. जैन धर्म के लोगों का मानना है कि उनके चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर दिवाली के दिन ही बिहार के पावापुरी में निर्वाण की प्राप्ति हुई थी. महावीर स्वामी को मोक्ष की प्राप्ति होने के उपलक्ष्य में जैन धर्म के लोग दिवाली मनाते हैं. सिख धर्म के लोग दिवाली के दिन बंदी छोड़ दिवस मनाते हैं. यह दिन गुरु हरगोबिंद की रिहाई की याद में मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि जब भगवान राम 14 साल का वनवास पूरा करके अयोध्या लौटे थे, तब अयोध्यावासियों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था.
दिवाली को लेकर लोगों के बीच तमाम मान्यताएं और रोचक कथाएं प्रचलित हैं. साल भर में एक बार पड़ने वाले इस खास त्योहार का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. देश में इस साल कब दिवाली (Diwali 2024 Kab hai) मनाई जाएगी इसे लेकर लोगों में कनफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि दिवाली का त्योहार किस तारीख को मनाया जाएगा?
इस दिन है दिवाली
इस साल कार्तिक माह की अमावस्या तिथि की शुरुआत 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट पर होगी. वहीं, इस तिथि का समापन 1 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट पर होगा. ऐसे में 1 नवंबर (Diwali 2024 Date) को दिवाली मनाई जाएगी.
शुभ मुहूर्त
शुक्रवार 1 नवंबर 2024 को मां लक्ष्मी की पूजा (Diwali 2024 Shubh Muhurat) करने का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 36 मिनट से लेकर 6 बजकर 16 मिनट तक है. इस दौरान आप मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा कर सकते हैं.
दिवाली पर्व को ऐसे करें सेलिब्रेट
दिवाली के खास मौके पर घर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देनी चाहिए. इस दिन एक थाली में पांच दीपक दीपक जलाएं. इसके बाद इन दीपक को मंदिर में रखें और पूजा-अर्चना करें. इसके बाद दीपकों को घर के अलग-अलग हिस्सों में रखें. इस कार्य को करना शुभ माना जाता है.