scorecardresearch

दिवाली, छठ पर आसानी से जा सकेंगे घर, 1 अक्टूबर से पटरियों पर दौड़ेंगी 12000 स्पेशल ट्रेनें, रेल मंंत्री ने दी जानकारी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि यात्रियों की सुविधा के लिए दिवाली और छठ पर्व के दौरान 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। उन्होेंने बताया कि ये ट्रेनें 1 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच चलेंगी.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि यात्रियों की सुविधा के लिए दिवाली और छठ पर्व के दौरान 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। उन्होेंने बताया कि ये ट्रेनें 1 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच चलेंगी.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Railway, भारत जापान हाई-स्पीड रेल योजना, मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन अपडेट, भारत में 7000 किमी हाई-स्पीड रेल नेटवर्क, भारतीय रेल का भविष्य, बुलेट ट्रेन टेक्नोलॉजी भारत, भारतीय रेल में एआई, मशीन विज़न ट्रेन इंस्पेक्शन भारत, रेल सुरक्षा एआई समाधान, भीड़ प्रबंधन एआई भारतीय ट्रेनें, रेलवे ट्रैक पर इंट्रूज़न डिटेक्शन सिस्टम, स्मार्ट ट्रेन स्टेशन भारत, एआई आधारित स्मार्ट स्टेशन भारत, रेलवे स्टेशन पर फेसियल रिकग्निशन, 2025 में भारतीय ट्रेनों में सीसीटीवी, डिजिटल टिकटिंग एआई भारतीय रेल, यात्री अनुभव सुधार भारतीय रेलवे, ट्रेन यात्रा के लिए एआई असिस्टेंट, एआई लॉजिस्टिक्स भारतीय रेलवे, एआई प्रेडिक्टिव ट्रैफिक मैनेजमेंट ट्रेनें, स्मार्ट रेल इंफ्रास्ट्रक्चर भारत, सुरक्षित और हरित ट्रेन यात्रा भारत

पिछले साल इन पर्वों के दौरान सिर्फ 7,500 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं. (Image: FB/centralrailwayindia)

12000 Special Trains from October 1: दिवाली और छठ के मौके पर घर जाने के लिए टिकट न मिलने की चिंता अब खत्म होने वाली है क्योंकि प्रमुख त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे 10,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाएगी. केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी मंगलवार को दी. उन्होंने कहा - यात्रियों की सुविधा के लिए दिवाली और छठ पर्व के दौरान 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. स्पेशल ट्रेनें कब से पटरियों पर दौड़ेंगी इसकी भी जानकारी उन्होंने दी.

1 अक्टूबर से पटरियों पर दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेनें

रेल मंत्री ने बताया कि इस साल 1 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच पटरियों पर 12,000 स्पेशल ट्रेनें दौडेंगी. रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने अपने एक बयान में कहा कि पिछले साल पर दिवाली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों पर सिर्फ 7,500 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं. इस साल अब तक 10,000 ट्रेनें पहले ही घोषित की जा चुकी हैं, जबकि अतिरिक्त 150 पूरी तरह से अनरिजर्व्ड ट्रेनें भी तैयार रखी जाएंगी, जिन्हें जरूरत पड़ने पर तुरंत चलाया जा सके.

Advertisment

हर साल त्याहारों के मौके पर लोग अपनों के बीच मौजूद रहकर खुशियां बांटना चाहते हैं. इसी चाह में वे त्योहार से करीब 2 से 4 महीने पहले सफर से तैयारियों में जुट जाते हैं. जो लोग ट्रेन के जरिए घर तक सफर करना चाहते हैं वे ट्रेन टिकट बुक कराते हैं और जो लोग बस सफर करके जाना चाहते हैं वे उस हिसाब से तैयारी करते हैं.

ज्यादातर लोग ट्रेन सफर को तवज्जो देते हैं. मिसाल के लिए इस बार दिवाली 20 अक्टूबर और छठ पर्व 25-28 अक्टूबर को पड़ रहा है. रेलवे के नियम के अनुसार 60 दिन पहले विभिन्न रूटों पर चलने वाली ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन विंडो खुल गई. फिलहाल IRCTC और RailOne जैसे ट्रेन टिकट बुकिंग प्लेटफार्म पर नजर मारेंगे तो किसी यूपी- बिहार की ओर जाने वाली किसी भी ट्रेन में सीटें खाली नजर नहीं आएंगी. एक-दो ट्रेनों में होंगी भी तो वो आम लोगों के बजट में फिट नहीं बैठेगी. ऐसे में स्पेशल ट्रेनों का ऐलान उन लोगों के लिए राहतभरी उम्मीद लेकर आएगी.

Also read : ट्रेन टिकट बुकिंग में फिर से बड़ा बदलाव, सिर्फ आधार लिंक IRCTC अकाउंट वाले ही करा पाएंगे रिजर्वेशन

सिर्फ आधार लिंक IRCTC अकाउंट वाले ही ले पाएंगे टिकट

ट्रेन सफर की प्लानिंग कर लोगों के लिए ध्यान देने वाली बात है कि 1 अक्टूबर से रिजर्वेशन टिकट बुकिंग के नियम में फिर से बड़ा बदलाव करने वाली है. इस तारीख से किसी भी ट्रेन में स्लीपर, एससी और अन्य ऑनलाइन रिजर्व ट्रेन टिकट सिर्फ आधार लिंक्ड आईआरसीटीसी अकाउंट (Aadhaar Linked IRCTC Account) वाले ही बुक कर सकेंगे. बुकिंग शुरू होने पर पहले 15 मिनट में सिर्फ ऐसे यूजर को ऑनलाइन टिकट बुकिंग की अनुमति होगी. फिलहाल यह नियम सिर्फ तत्काल टिकट (Tatkal Booking) बकिंग पर लागू है, जो 1 जुलाई 2025 से जारी है.

अश्विनी वैष्णव ने यह भी बताया कि मालदा, नागपुर, कोटा, रांची, जयपुर, राजकोट, बीकानेर और अहमदाबाद सहित 29 रेलवे डिवीजन ने 95 फीसदी समय पालन सुनिश्चित किया है. उन्होंने कहा कि मंत्रालय पूरी मेहनत कर रहा है कि देश के सभी 70 डिवीज़नों में 100 फीसदी समयपालन सुनिश्चित किया जा सके, ताकि यात्रियों को त्योहारों में सुरक्षित और समय पर यात्रा का अनुभव मिल सके.

Ashwini Vaishnaw Indian Railways